Sambhal: ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स पर भाईचारे और सौहार्द का संदेश।
ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स के पावन अवसर पर शहर के शेर खां सराय क्षेत्र स्थित हजरत मियां मीरन शाह मियां के मज़ार पर भव्य
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल: ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स के पावन अवसर पर शहर के शेर खां सराय क्षेत्र स्थित हजरत मियां मीरन शाह मियां के मज़ार पर भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर परंपरागत लंगर के साथ कुल शरीफ की रस्म अकीदत और एहतराम के साथ अदा की गई।
सुबह से ही मज़ार परिसर में अकीदतमंदों का आना-जाना शुरू हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने मज़ार पर चादरपोशी की और ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। कुल शरीफ के आयोजन के दौरान मेहमानों और विशिष्ट अतिथियों का पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ गई। लंगर में सैकड़ों लोगों ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया, जो आपसी भाईचारे और इंसानियत का प्रतीक बना।
मज़ार परिसर में सूफियाना माहौल देखने को मिला, जहां ख्वाजा साहब की शिक्षाओं को याद करते हुए लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। कुल शरीफ की रस्म के समापन पर ईदगाह के इमाम मौलाना जहीरुल इस्लाम ने विशेष दुआ कराई। उन्होंने देश और प्रदेश में अमन व शांति, आपसी सौहार्द और भाईचारे की कामना करते हुए सभी के लिए खुशहाली की दुआ मांगी। इस दौरान भूरा पहलवान, इंतजार हुसैन, फरजंद वारसी, वसीम साबरी, सईद अख्तर सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे। आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द और सूफी परंपरा की खुशबू फैल गई।
Also Read- Lucknow: भूमि से उद्योग तक - यूपी टॉप, योगी के विजन पर निवेशकों का भरोसा मजबूत।
What's Your Reaction?