Saharanpur: सांसद इमरान मसूद की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक, 70 रुपये स्क्वायर फीट बने बिजली कनेक्शन की कसौटी।
जिले में अविकसित और अवैध कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन को लेकर नियमों की सख्ती एक बार फिर केंद्र में रही। सर्किट हाउस सभागार
सहारनपुर: जिले में अविकसित और अवैध कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन को लेकर नियमों की सख्ती एक बार फिर केंद्र में रही। सर्किट हाउस सभागार में सांसद इमरान मसूद की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल की उपस्थिति में आयोजित डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की समीक्षा बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया कि बिना नियमानुसार शुल्क जमा किए नए विद्युत संयोजन संभव नहीं होंगे।
बैठक में मुख्य अभियंता द्वारा बताया गया कि अविकसित अथवा विद्युतिकृत न होने वाली कॉलोनियों में नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को 70 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से विभाग में धनराशि जमा करनी होगी। इसके बाद ही विभागीय नियमों के अनुसार संयोजन जारी किया जा सकेगा।
इस पर विधान परिषद सदस्य शाहनवाज खान एवं सांसद इमरान मसूद ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिले में सैकड़ों अवैध कॉलोनियों को बिना किसी शासनादेश के विद्युत संयोजन दे दिए गए हैं, लेकिन न तो इसकी जिम्मेदारी तय हुई और न ही किसी अधिकारी पर कार्रवाई की गई। शिकायतों के बावजूद शासन को भ्रमित करने के आरोप भी बैठक में गूंजे।
सांसद इमरान मसूद ने निर्देश दिए कि ऐसी कॉलोनियों के लिए छोटे-छोटे प्रोजेक्ट बनाकर प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव तैयार किए जाएं, ताकि आम जनता को अनावश्यक परेशान न होना पड़े। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्व में भेजे गए क्षमतावृद्धि के प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। मुख्य अभियंता ने बताया कि इन प्रस्तावों को तकनीकी एवं वाणिज्यिक रूप से तैयार कर बिजनेस प्लान 2026-27 में शामिल किया गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कराया जाएगा।
शाहनवाज खान ने जोर देकर कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए पत्रों पर की गई कार्रवाई की सूचना उन्हें अनिवार्य रूप से दी जाए। इस पर अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि बैठक में प्राप्त सभी शिकायतों को कार्यवृत्त में शामिल किया जाए। बैठक में सांसद कु०. इकरा हसन, विधायक उमर अली खान (बेहट), विधायक आशु मलिक (सहारनपुर देहात), मुख्य अभियंता विद्युत राजेश कुमार, विद्युत वितरण मंडलों के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि फरहान, साजिद हसन, मोसिन मलिक सहित जिले के समस्त अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।
Also Read- Lucknow: माघ मेला केवल आयोजन नहीं, सनातन परंपरा और प्रशासनिक दक्षता का जीवंत प्रतीक- मुख्यमंत्री
What's Your Reaction?