Sitapur: खैराबाद विकास खण्ड में राज्य स्तरीय टीम द्वारा स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण : व्यवस्थाएं संतोषजनक, सीएचसी की सुविधाओं की सराहना।
खैराबाद सीतापुर विकास खण्ड खैराबाद में राज्य स्तरीय टीम द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेंटर मधवापुर परसेहरा रामकोट जैतीखेड़ा
रिपोर्ट- संदीप चौरसिया
खैराबाद सीतापुर विकास खण्ड खैराबाद में राज्य स्तरीय टीम द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेंटर मधवापुर परसेहरा रामकोट जैतीखेड़ा कनवाखेड़ा सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कोल्ड चैन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का सपोर्टिव सुपरविजन किया गया।
स्टेट टीम में डॉ. पूजा एवं ए आर ओ महिपाल गंगवार शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान सहयोग हेतु संबंधित अधीक्षक एवं बीपीएम भी टीम के साथ उपस्थित रहे। टीम ने विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में उपलब्ध सुविधाओं साफ-सफाई रिकॉर्ड संधारण तथा सेवाओं की गुणवत्ता का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के उपरांत टीम द्वारा सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक एवं अच्छी पाई गईं। विशेष रूप से सी एच सी की एन बी एस यू यूनिट लैब सुविधाएं ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की सराहना की गई। साथ ही विकास खण्ड खैराबाद के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी टीम ने प्रशंसा की।स्टेट स्तरीय टीम ने कहा कि विकास खण्ड खैराबाद में स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन बेहतर ढंग से किया जा रहा है और भविष्य में भी इसी स्तर की गुणवत्ता बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है।
Also Read- Lucknow: पुलिस मंथन के दौरान आयोजित विभिन्न सत्र के समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश।
What's Your Reaction?









