Uttrakhand : खनन चेकपोस्ट पर खड़े डंपर से घोड़े की टक्कर, चालक और परिचालक गंभीर घायल

डाक्टरों ने चालक शोएब रजा की हालत बहुत गंभीर देखकर उसे उच्च अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद खनन से भरे डंपर का चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। खनन चेक

Dec 26, 2025 - 21:28
 0  9
Uttrakhand : खनन चेकपोस्ट पर खड़े डंपर से घोड़े की टक्कर, चालक और परिचालक गंभीर घायल
Uttrakhand : खनन चेकपोस्ट पर खड़े डंपर से घोड़े की टक्कर, चालक और परिचालक गंभीर घायल

ब्यूरो चीफ : आमिर हुसैन

उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र में रामराज रोड के पास गांव नंदपुर नरका टोपा के खनन चेकपोस्ट पर एक बड़ा हादसा हुआ। यहां खनन से भरा डंपर सड़क पर खड़ा था। कोहरे के कारण पीछे से आ रहा दूसरा बड़ा डंपर घोड़े से टकरा गया। इस टक्कर में घोड़े के साथ चल रहे वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक शोएब रजा और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और दोनों को निकालकर बाजपुर के उपजिला चिकित्सालय में भर्ती करायाडाक्टरों ने चालक शोएब रजा की हालत बहुत गंभीर देखकर उसे उच्च अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद खनन से भरे डंपर का चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। खनन चेकपोस्ट के कर्मचारी भी घटना देखकर भाग निकले। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खनन चेकपोस्ट पर लापरवाही के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। यह चेकपोस्ट आबादी वाले इलाके में बना है, जो नियमों के खिलाफ है। अगर यहां स्कूल बस होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसलिए लोगों की मांग है कि इस चेकपोस्ट को यहां से हटाया जाए।

Also Click : Hardoi : जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में फ्रॉस्टी फिएस्टा कार्निवल का भव्य आयोजन, बच्चों ने बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow