Sitapur : लहरपुर में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, हनुमान चालीसा पाठ के बाद पुतला दहन
कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पक्का तालाब तीर्थ से निकले। वे भारत माता की जय, जय श्री राम, बांग्लादेश मुर्दाबाद और बांग्लादेश होश में आओ जैसे नारे लगाते हुए लहरपुर
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर जिले के लहरपुर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पक्का तालाब तीर्थ से निकले। वे भारत माता की जय, जय श्री राम, बांग्लादेश मुर्दाबाद और बांग्लादेश होश में आओ जैसे नारे लगाते हुए लहरपुर गेट से शहर के बाजार होते हुए पालिका परिषद चौराहे पहुंचे। वहां सड़क पर बैठकर उन्होंने बांग्लादेश सरकार की बुद्धि शुद्ध करने और हिंदुओं पर अत्याचार रोकने की मांग करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया।
पाठ के बाद नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगाते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पक्का तालाब तीर्थ पर पहुंचे और प्रदर्शन का समापन किया। सुरक्षा के लिए केसरी गंज चौकी के प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। इस मौके पर शिवम, रौनक, दुर्गेश, दीपक सिंह, अभय वाल्मीकि, अभय मिश्रा, कुलदीप, विशाल निगम, सचिन, शिवा, हिमालय, विराट, हर्ष रस्तोगी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
What's Your Reaction?