Sambhal : सांसद जियाउर्रहमान बर्क का भारत में मजहब और जाति के नाम पर 300 से अधिक लिंचिंग का दावा

सांसद बर्क ने कहा कि सिर्फ बांग्लादेश को दोष देना पर्याप्त नहीं है, बल्कि हमें अपने गिरेबान में झांकने की भी जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब सियासत नफरत के ना

Dec 28, 2025 - 22:16
 0  14
Sambhal : सांसद जियाउर्रहमान बर्क का भारत में मजहब और जाति के नाम पर 300 से अधिक लिंचिंग का दावा
Sambhal : सांसद जियाउर्रहमान बर्क का भारत में मजहब और जाति के नाम पर 300 से अधिक लिंचिंग का दावा

Report : उवैस दानिश, सम्भल

समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने सोशल मीडिया पर एक लंबी फेसबुक पोस्ट के जरिए बांग्लादेश और भारत में बढ़ती हिंसा, बेरोज़गारी और नफरत की राजनीति पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश आज अपनी दास्तान खुद लिख रहा है, लेकिन वहां का भविष्य अंधेरे में नजर आ रहा है। बेरोज़गारी से जूझ रहे कई युवा हुनर के रास्ते से भटककर हिंसा की ओर बढ़ रहे हैं, जो किसी भी समाज के लिए बेहद खतरनाक संकेत है।सांसद बर्क ने कहा कि सिर्फ बांग्लादेश को दोष देना पर्याप्त नहीं है, बल्कि हमें अपने गिरेबान में झांकने की भी जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब सियासत नफरत के नाम पर होती है, तो समाज में हिंसा और विभाजन जैसी स्थितियां पैदा होती हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में दावा किया कि भारत में अब तक मजहब और जाति के नाम पर 300 से अधिक लिंचिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के दलित प्रवासी मजदूर राम नारायण की केरल के पलक्कड़ जिले में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि क्या उनकी जान की कोई कीमत नहीं थी, जो मीडिया इस घटना पर खामोश है। जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि यह केवल नफरत की राजनीति नहीं, बल्कि इंसानियत की हार है।उन्होंने अखलाक हत्या मामले का हवाला देते हुए कहा कि उस प्रकरण में हालात और भी शर्मनाक रहे, जब यूपी सरकार ने अखलाक के खिलाफ केस वापस लेने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे न्यायपालिका ने खारिज कर दिया। सांसद ने न्यायपालिका के इस फैसले को इंसाफ की उम्मीद को जिंदा रखने वाला बताया।

उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे दरिंदों के लिए कोई नरमी नहीं होनी चाहिए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अंत में सपा सांसद ने कहा कि अगर हम सच में एक सभ्य समाज चाहते हैं, तो नफरत के हर रूप के खिलाफ खड़ा होना होगा, चाहे वह सीमा के उस पार हो या हमारे अपने देश के भीतर।

Also Click : Sambhal : नगर कीर्तन की भव्य तैयारी, 1 जनवरी को निकलेगा नगर कीर्तन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow