Sambhal : श्री श्री 68 तीर्थ 19 कूप कीर्तन सेवा संघ द्वारा भव्य पैदल मार्च व संकीर्तन आयोजन

रविवार को भक्तगण शहज़ादी सराय स्थित होली चौक बालाजी मंदिर पर एकत्रित हुए। यहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने कल्कि भगवान के नाम का जयकारा लगाते हुए

Dec 28, 2025 - 22:10
 0  9
Sambhal : श्री श्री 68 तीर्थ 19 कूप कीर्तन सेवा संघ द्वारा भव्य पैदल मार्च व संकीर्तन आयोजन
Sambhal : श्री श्री 68 तीर्थ 19 कूप कीर्तन सेवा संघ द्वारा भव्य पैदल मार्च व संकीर्तन आयोजन

Report : उवैस दानिश, सम्भल

श्री श्री 68 तीर्थ 19 कूप कीर्तन सेवा संघ के तत्वावधान में रविवार को भव्य पैदल मार्च एवं संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अमिया सरकार की देखरेख में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रविवार को भक्तगण शहज़ादी सराय स्थित होली चौक बालाजी मंदिर पर एकत्रित हुए। यहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने कल्कि भगवान के नाम का जयकारा लगाते हुए हाथों में केसरिया ध्वज लेकर पैदल मार्च प्रारंभ किया।पूरा वातावरण जय कल्कि भगवान के गगनभेदी नारों और भजन-कीर्तन से भक्तिमय हो गया। यह पैदल मार्च शहज़ादी सराय से प्रारंभ होकर चंदौसी चौराहा होते हुए कुरुक्षेत्र तीर्थ तक पहुंचा। कीर्तन में शामिल भक्त भक्ति गीत गाते हुए आगे बढ़ते रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल बना रहा। कुरुक्षेत्र तीर्थ पहुंचने पर संकीर्तन का विधिवत आयोजन किया गया। यहां भजन, कीर्तन और प्रवचन के माध्यम से धर्म, सेवा और सनातन संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला गया।अमिया सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा, आध्यात्मिक चेतना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम में सेवा संघ के पदाधिकारी, संत-महात्मा, महिलाएं, युवा एवं बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और इसे सफल बनाने में सभी ने सहयोग किया।

Also Click : Sambhal : नगर कीर्तन की भव्य तैयारी, 1 जनवरी को निकलेगा नगर कीर्तन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow