Sambhal: सम्भल में शिव मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा पाठ, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आयोजन।
विश्व हिन्दू शक्ति संगठन के तत्वावधान में संगठन के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार की देखरेख में एसडीएम कोर्ट के सामने स्थित शिव मंदिर में हनुमान
उवैस दानिश, सम्भल
विश्व हिन्दू शक्ति संगठन के तत्वावधान में संगठन के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार की देखरेख में एसडीएम कोर्ट के सामने स्थित शिव मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिला कार्यालय प्रभारी अक्षित अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह आयोजन विश्व हिंदू शक्ति वाहिनी संगठन द्वारा कराया गया है, जिसमें उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ बांग्लादेश सहित आसपास के देशों में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध और उनकी सुरक्षा की कामना को लेकर किया गया है। अक्षित अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया गया है कि विदेशों में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचारों को रुकवाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और बांग्लादेश को इसका सख्त जवाब दिया जाए। आगे की रणनीति को लेकर उन्होंने कहा कि आज हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है और सम्भल को कल्कि नगरी बताते हुए उन्होंने प्रशासन द्वारा कथित अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह देश-विदेश में हिंदुओं को परेशान किया गया, उसी के विरोध में संगठन और समाज जागरूक होकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज हिंदू समाज स्वयं को सशक्त महसूस कर रहा है और इसी भावना के साथ ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।
What's Your Reaction?