हरदोई। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने की, जबकि सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह 'रानू' आयोजक रहे। सम्मेलन में पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की गई।
मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संजय राय ने अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भारतीय राजनीति को सेवा, सुशासन और राष्ट्रहित की नई दिशा प्रदान की। उन्होंने कहा कि अटल जी के विचार आज भी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बने हुए हैं।अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि अटल स्मृति सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को अटल जी के आदर्शों से जोड़ना है।
उन्होंने बताया कि अटल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा और उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।कार्यक्रम के आयोजक एवं विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह 'रानू' ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सवायजपुर विधानसभा में ऐसे आयोजनों से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने जोर दिया कि अटल जी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
सम्मेलन में पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह, ब्लॉक प्रमुख धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी, अनिल राजपूत, जिला उपाध्यक्ष राजेश, प्रीतेश दीक्षित, विनोद राठौड़, पीके वर्मा, सत्यम शुक्ला सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।