Sambhal: गणतंत्र दिवस पर सांसद जियाउर्रहमान बर्क का सरकार पर तीखा हमला, यूजीसी कानून से लेकर डिप्टी सीएम तक पर साधा निशाना।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्भल के एक निजी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के सरकार के खिलाफ
उवैस दानिश, सम्भल
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्भल के एक निजी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के सरकार के खिलाफ तेवर काफी तीखे नजर आए। सांसद ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों पर खुलकर हमला किया और कई मुद्दों पर विरोध की चेतावनी दी।
सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि यदि यूजीसी कानून गलत पाया गया, तो उसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया जाएगा और सरकार को “आईना दिखाने” का काम किया जाएगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शिक्षा से जुड़े किसी भी अन्यायपूर्ण कानून को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि पहले मुसलमानों पर लगातार ज्यादतियां हो रही थीं और अब शंकराचार्य के साथ जो घटना सामने आई है, वह भी बेहद अफसोसजनक है। उन्होंने कहा कि धर्मगुरुओं का सम्मान हर हाल में होना चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म से हों।
अनुज चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी के मुद्दे पर सांसद ने कहा कि एफआईआर दर्ज करना न्यायपालिका का अधिकार है, और उन्होंने अनुज चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की खुलकर हिमायत की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के उस बयान पर कि मुसलमानों ने सपा को वोट देना बंद कर दिया तो अखिलेश यादव प्रधान तक नहीं बन पाएंगे, सांसद ने पलटवार करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम को ऐसे “ख्वाब देखने से बचना चाहिए”। वहीं तेजस्वी यादव द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर सांसद ने इसे गठबंधन के अंदर का आपसी मनमुटाव बताया और उम्मीद जताई कि बड़े नेता जल्द ही इस विवाद को खत्म करेंगे।
What's Your Reaction?









