Sitapur News: डीएम अभिषेक आनंद के द्वारा किया गया नैमिषारणय धाम की महत्वकांक्षी योजना कॉरिडोर का निरीक्षण।

सीतापुर। वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा प्रस्तावित नैमिषारण्य धाम कॉरिडोर का आज जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने किया स्थलीय निरीक्षण यहां हो रहे विकास कार्यों का लिया जायजा एवं अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। इस दौरान नैमिष में चल रहे प्रत्येक कार्य का बड़ी बरीकी से किया निरीक्षण और उसकी प्रगति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद सीतापुर मुख्यालय से चलकर सबसे पहले नैमिषारणय स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे जहां पर नैमिष धाम के विकास से जुड़े सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की । लंबी बैठक चलने के बाद सबसे पहले ललिता देवी मदिर रोड़ से बन रहे राही पर्यटक आवास से कृष्ण स्पर्श होटल तक बन रहे बायपास रोड का निरीक्षण किया, इसके बाद इस मार्ग पर बसी आबादी के लोगों से बातचीत की और उनकी मंशा जानी।
इसके बाद वह चक्रतीर्थ पहुंचे वहां उन्होंने इंट्रेस प्लाजा, चक्रतीर्थ मुख्य द्वार का निर्माण, एवं डोरमेट्री और नए स्नान कुंड की भूमि को भी देखा। जिलाधिकारी ललिता देवी मंदिर से चौराहे तक पैदल चले और वहां बन रहे पंचमुखी हनुमान प्लाजा का निर्माण कार्य के केंद्र बिंदु को स्पष्ट करने को कहा ताकि कार्य की दिशा तय की जा सके। इसके बाद उन्होंने कल्ली रोड़ पर बन रहे पार्किंग स्थलों की प्रगति का जायजा लिया। इसके बाद वह पुनः पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस होते हुए जिला मुख्यालय निकल गए। इस मौके पर मिश्रिख एस डीएम पंकज सक्सेना ,एडीएम नीतीश कुमार, पर्यटन उपनिदेशक कल्याण सिंह, एसडीएम पंकज सक्सेना, थाना प्रभारी पंकज तिवारी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र कुमार INA न्यूज़ नीमसार
What's Your Reaction?






