Uttarakhand News: शहर में एक ही मानक के साथ अतिक्रमण कराया जाए- सत्यवान गर्ग
शहर क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सत्यवान...
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: शहर क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सत्यवान गर्ग एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष गणेश राय खुल्लर के नेतृत्व में डीएम नितिन भदोरिया को संबोधित ज्ञापन एसडीएम डॉ अमृता शर्मा के माध्यम से भेज कर व्यापारियों के हितको देखते हुए अतिक्रमण कराया जाए।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सत्यवान गर्ग ने कहां बाजपुर में सबसे ज्यादा चौड़ी सड़के हैं जिन लोगों ने नाले पर अतिक्रमण कर रखा है वह अतिक्रमण चिह्नित कर हटाया जाए इसके साथ ही व्यापार मंडल एवं व्यापारियों को विश्वास में लेने एवं अतिक्रमण चिन्हीकरण कर अतिक्रमण करवाय। उन्होंने कहा मुंडिया पिस्तौर मार्ग को अब बाईपास बनाया जा रहा है जबकि वह आबादी क्षेत्र है वहां पर कभी 15 से,20 फिट पर निशान लगाते वहां की जनता भयभीत है उस मार्ग को बाईपास ना बनाया जाए।प्रांतीय उद्योग व्यापार अध्यक्ष गणेश राय खुल्लर ने कहा बाजार की सुंदरता व समानता बनाये रखने के लिए मुख्यमार्ग पर एक ही मानके अनुरूप अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायें।
Also Read- Uttarakhand News: सैनी के पदवार ग्रहण करने पर ग्राम प्रशसकों ने किया स्वागत।
रामनगर (नैनीताल) में हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान भी नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया जा चुका है। उन्होंने कहा है कि मानक एवं व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण के चिन्हित कर निशान लगाए जाएं।उसके बाद ही अतिक्रमण कराया जाए। एसडीम डॉ अमृता शर्मा ने कहा हाई कोर्ट में रिट दायर की गई है हाई कोर्ट के आदेश पर शहर में अतिक्रमण को लेकर चिन्ही कारण की कार्रवाई चल रही है।पीडब्ल्यूडी विभाग सजरे के हिसाब से चिन्हीकरण कर अतिक्रमण किया जाएगा। इस मौके पर ललित कोछड़,ऋषभ सिंगल, सभासद अनवर हुसैन,कमर अली,मुन्ने खा,आसिफ अली, युसूफ अली,जितेंद्र यादव, कृपया सूरी,अब्दुल नबी,समंत शर्मा,अजीम अहमद,आदि थे।
What's Your Reaction?









