Uttarakhand News: निवर्तमान चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ बोले- चीनी मिल रोड जबरन बंद किया गया तो खटखटायेंगें हाईकोर्ट का दरवाजा।
रेलवे द्वारा चीनी मिल रोड को बंद करने के प्रस्ताव का निवर्तमान चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि....
रिपोर्टर: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: रेलवे द्वारा चीनी मिल रोड को बंद करने के प्रस्ताव का निवर्तमान चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर चीनी मिल रोड को बंद नहीं होने दिया जाएगा। एक षडयंत्र के तहत बाजपुर की अस्मिता से खिलवाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे कतई कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। गित्ते ने कहा कि रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण व सौन्दर्यीकरण स्वागतयोग्य है, लेकिन उसकी आड़ में नगरवासियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा।
चीनी मिल रोड बंद होने से लाखों लोगों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रभावित होगा तथा नगर की यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा जाएगी। यह रोड नगर के वार्ड नं.8 सुभाषनगर के वाशिंदों के आवागमन का एकमात्र साधन है। इस रोड से श्री गुरूद्वारा साहिब, अनाज मंडी, एफसीआई गोदाम का रास्ता, चीनी मिल, गेस्ट हाऊस, केशवनगर, मुंडिया पिस्तौर, सेन्टमैरी स्कूल व अस्पताल सहित तमाम सीड प्लांटों व अन्य औद्योगिक इकाईयों का आवागमन जुड़ा है।
Also Read- Political News: बहराइच हिंसा में आरोपियों का हुआ एनकाउंटर, अखिलेश-ओवैसी ने किया रिएक्शन...
जनहित को देखते हुए ही विकास पुरूष पं. एन.डी.तिवारी द्वारा इस मार्ग का निर्माण करवाया गया था। जिसे रेलवे द्वारा बंद करने की योजना बनाई जा रही हैं। गित्ते ने चेतावनी देते हुए कहा कि चीनी मिल रोड को बंद करने के खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। जबरन रोड बंद किया गया तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा l
What's Your Reaction?