Uttarakhand News: सेंट मारिया स्कूल  बाजपुर ने उत्तराखंड स्टेट गेम्स में अंडर-14 कबड्डी में जीता स्वर्ण पदक। 

सेंट मारिया हायर सेकेंडरी स्कूल, बाजपुर ने 16 और 17 अक्टूबर 2024 को आयोजित उत्तराखंड स्टेट गेम्स के ....

Oct 18, 2024 - 15:22
 0  29
Uttarakhand News: सेंट मारिया स्कूल  बाजपुर ने उत्तराखंड स्टेट गेम्स में अंडर-14 कबड्डी में जीता स्वर्ण पदक। 

रिपोर्टर : आमिर हुसैन 

उत्तराखंड 
बाजपुर /उधमसिंह नगर: सेंट मारिया हायर सेकेंडरी स्कूल, बाजपुर ने 16 और 17 अक्टूबर 2024 को आयोजित उत्तराखंड स्टेट गेम्स के अंडर-14 कबड्डी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। टीम ने नैनीताल, देहरादून और बिलासपुर जैसी प्रमुख टीमों को हराते हुए फाइनल में रुद्रपुर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।
स्कूल की कबड्डी टीम में शामिल खिलाड़ी सौरभ, गुरतेज सिंह, मयंक, मोहम्मद शमी, यश कुमार, मोहम्मद फरहान, जय राठौर और अनमोल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। कोच शेखर राजहंस के कुशल नेतृत्व में टीम ने अपनी रणनीतिक क्षमता और एकता का परिचय देते हुए जीत हासिल की।

Also Read- Uttarakhand News: निवर्तमान चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ बोले- चीनी मिल रोड जबरन बंद किया गया तो खटखटायेंगें हाईकोर्ट का दरवाजा।

स्कूल प्रबंधन, जिसमें कविता शर्मा, प्राचार्य बलवंत सिंह, विकल्प शर्मा, युवराज शर्मा, भारती शर्मा और अन्य शिक्षकों ने टीम को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने टीम के समर्पण और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि इस जीत ने सेंट मारिया हायर सेकंडरी स्कूल, बाजपुर का मान बढ़ाया है।इस स्वर्णिम जीत के साथ, स्कूल की टीम ने खेलों में एक नया मानदंड स्थापित किया है और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित होकर तैयार हो रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।