Uttrakhand : दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण परीक्षण शिविर आयोजित
कुल 101 दिव्यांग लोगों का पंजीकरण हुआ, जिसमें से 69 दिव्यांगों का एडीआईपी योजना के तहत सहायक उपकरणों के लिए परीक्षण और पंजीकरण किया गया। साथ ही 2 वृद्धजनों
ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
बाजपुर। विकासखंड कार्यालय में दिव्यांग लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए समाज कल्याण विभाग ने ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व और एलिम्को फरीदाबाद के सहयोग से परीक्षण शिविर लगाया। शिविर में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अधिकारियों ने विशेष विकलांगता पहचान पत्र यूडीआईडी कार्ड बनाए और दिव्यांगों के लिए उपकरण चिह्नित करने का काम किया।
कुल 101 दिव्यांग लोगों का पंजीकरण हुआ, जिसमें से 69 दिव्यांगों का एडीआईपी योजना के तहत सहायक उपकरणों के लिए परीक्षण और पंजीकरण किया गया। साथ ही 2 वृद्धजनों का राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत सहायक उपकरणों के लिए चयन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहन पाल मौजूद रहे। इसके अलावा खंड विकास अधिकारी शेखर जोशी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी नगमा परवीन, लेखराज सिंह, मौ० रफी, सुमित चौहान, एलिम्को फरीदाबाद से ऑडियोलोजिस्ट नंदन कुमार सिंह, कुनाल कटारिया, डाटा एंट्री ऑपरेटर अवनीश मिश्रा, नोडल सतीश चौहान, मिनाक्षी चौहान और नीरज कुमार भी उपस्थित थे।
Also Click : Bhadohi : भदोही में जनता दर्शन के दौरान डीएम ने ठंड से कांपती बुजुर्ग महिलाओं को अपने हाथों से दिए कंबल
What's Your Reaction?