Sitapur : जिलाधिकारी ने सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया, कई खामियां मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को सख्त निर्देश दिए कि रोजाना न्यायालय में लंबित मामलों का निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने चकबंदी की फाइलें, धारा-116 की
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने सदर तहसील का अचानक निरीक्षण किया और वहां की पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी न्यायालय, उप जिलाधिकारी न्यायिक न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, नजारत शाखा और सभी पटलों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को सख्त निर्देश दिए कि रोजाना न्यायालय में लंबित मामलों का निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने चकबंदी की फाइलें, धारा-116 की फाइलें और अन्य दस्तावेज भी देखे।
जनसुनवाई रजिस्टर देखते हुए उन्होंने कहा कि हर शिकायत करने वाले का मोबाइल नंबर जरूर लिखा जाए और मामले का निपटारा होने पर फरियादी से बात करके उसकी संतुष्टि जांची जाए। शिकायत करने वालों से हमेशा नरम भाषा में बात करें। लंबित मामलों में तेजी लाएं और जल्द से जल्द उन्हें खत्म करें। लेखपालों की जांच रिपोर्ट समय पर लगनी चाहिए, देरी या लापरवाही करने वाले लेखपाल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।
उप जिलाधिकारी न्यायिक के न्यायालय में धारा-38 की फाइलें देखीं। अभिलेख ठीक तरह से नहीं रखे जाने पर पेशकार लता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। तहसीलदार न्यायालय में धारा-67 के मामले बहुत कम होने पर नाराजगी जताई और तहसीलदार को कहा कि वे अपने काम में रुचि लें, कार्यप्रणाली सुधारें, रोजाना न्यायालय में बैठें और अवैध कब्जे हटवाएं। उप जिलाधिकारी को सभी न्यायालयों का औचक निरीक्षण करने को कहा।
नजारत शाखा में बड़े बकायेदारों की फाइलें देखीं। उनमें कमियां मिलने पर तहसीलदार को खुद फाइलें देखने और खामियां दूर करने के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी को कहा कि अमीनों की बैठक की खुद निगरानी करें। आवासीय पट्टा, तालाब पट्टा और कृषि संबंधी फाइलें भी गहराई से देखीं। पट्टा फाइलों में गड़बड़ी मिलने पर तहसीलदार को फटकार लगाई और कमियों को जल्द दूर करने को कहा। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर धामनी एम दास, उप जिलाधिकारी न्यायिक अभिनव यादव, तहसीलदार अतुल सेन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Also Click : Ayodhya : अखिलेश यादव ने तीन परिवारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भेजी
What's Your Reaction?