Sitapur News: विद्युत पोल से तार काटने वाले दो अभियुक्त पुलिस ने दबोचा।
पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा जिले में वांछित व संदिग्ध अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी मिश्रिख के निर्देशन...

रिपोर्ट- सुरेंद्र कुमार INA न्यूज़ नीमसर
नैमिषारण्य/ सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा जिले में वांछित व संदिग्ध अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी मिश्रिख के निर्देशन व कोतवाल नैमिषारण्य के कुशल नेतृत्व में 33 केवी विद्युत लाइन की बंद पड़ी लाइन के 900 मीटर तार की चोरी का मामला आया था। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिलने के बाद नैमिषारण्य पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों को 900मीटर चोरी हुए तार व तार काटने के उपकरणों के साथ मौके पर ही पकड़ लिया गया।
Also Read- Sitapur News: तहसील मिश्रित बार एसोशिएशन का चुनाव सम्पन्न कराने हेतु हुई आवश्यक बैठक।
आरोपियों की पहचान लवकुश,सूरज पुत्र रूपचन्द्र निवासी ग्राम धीरपुर थाना रामपुर कलां व आरिफ पुत्र साबिर, संदीप पुत्र रामानन्द निवासी ग्राम बेहटा थाना महमूदाबाद के रूप में हुई है। सभी आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।अभियुक्त लवकुश व सूरज का आपराधिक इतिहास रहा है जिनपर विभिन्न थानों सहित अन्य जनपदों में विभिन्न धाराओं में पहले से कई मुक़दमे दर्ज हैं। अभियुक्तों को प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी,कांस्टेबल मानव गुप्ताव सोनू की टीम द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
What's Your Reaction?






