किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड मिश्रित में किसानों को नही मिल पा रही यूरिया खाद किसानों में अफरा तफरी का माहौल।

Sitapur News: वर्तमान समय खरीफ फसल गन्ना, धान आदि में डालने हेतु किसानों को यूरिया खाद की विशेष आवस्यक्ता है । परन्तु कस्बा मिश्रित....

Jul 22, 2025 - 20:46
 0  47
किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड मिश्रित में किसानों को नही मिल पा रही यूरिया खाद किसानों में अफरा तफरी का माहौल।
किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड मिश्रित में किसानों को नही मिल पा रही यूरिया खाद किसानों में अफरा तफरी का माहौल।

रिपोर्ट- संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर

मिश्रित / सीतापुर। वर्तमान समय खरीफ फसल गन्ना, धान आदि में डालने हेतु किसानों को यूरिया खाद की विशेष आवस्यक्ता है । परन्तु कस्बा मिश्रित में एग्रो सहित किसी भी प्राइवेट दुकान पर यूरिया खाद उपलब्ध नही है । साधन सहकारी समिति में ही यूरिया खाद उपलब्ध है। जिससे यहां पर किसानो की काफी भीड़ लगी हुई है । किसानों में अफरा तेरी का माहौल बना हुआ है । इस अफरा तफरी के माहौल को देख कर कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक व महिला आरक्षी किसानों को यूरिया खाद नियमानुसार दिला रहे है। 

ज्ञातब्य हो कि कस्बा मिश्रित में खाद किल्लत के चलते दो दिन पहले मिश्रित तहसील मुख्यालय पर स्थित किसान सेवा सहकारी समित  लिमिटेड पर आई यूरिया खाद की बोरी लेने के लिए क्षेत्रीय किसान टूट पड़े हैं । जिन लोगों के आधार कार्ड बीते 21 जुलाई सोमवार को उक्त समिति पर प्रभारी अशोक कुमार शुक्ला ने जमा कराया था । उनका नम्बर आज दिन के 12-35 बजे तक नहीं आ पाया था । कल सोमवार से आधार की कापी जमा करने वाले लाइन में लगे किसान अपनी बारी आने का इंतजार करके जहां गुहार लगा रहे थे । वहीं मौके पर खाद बटवाने के लिए बैठे डीसिओ अमित कुमार अवस्थी पीड़ित किसानों की समस्याएं न सुनकर  अपने चहेतो और दलालों द्वारा भेजे गए कथित किसानों को यूरिया खाद की बोरियां दिलाने में काफी ब्यस्त दिखे। सबसे बड़ी बात यह है।

कि उक्त यूरिया खाद की बोरियों पर अधिकतम खुदरा बिक्री मूल्य 266 रुपए 50 पैसे छपा है ।  लेकिन किसानों को खुले आम 270 रुपए की बोरी दी जा रही है । समित प्रभारी प्रति बोरी पर 3 रुपए 50 पैसे खुले आम अतिरिक्त ले रहे है । मौके पर स्थिति नियंत्रण हेतु महिला और पुरुष पुलिस कर्मी दोनों ड्यूटी पर लगे है । लेकिन अधिक मूल्य पर दी जा रही खाद के मांमले में मूक दर्शक बने हुए है । मांमले में जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन को किसान हित में गम्भीरता से जांच कराकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है ताकि आगामी भविष्य में किसानों को सुगमता से नियत मूल्य पर यूरिया , डीएपी, नाइट्रोजन , जिंक आदि उपलब्ध हो सके।

Also Read- बरेठी के केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक व समरसता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।