सीतापुर न्यूज़: ललिता देवी मंदिर में शुरू हुआ नि:शुल्क विधिक सहायता केन्द्र। 

Jul 14, 2024 - 11:01
Jul 14, 2024 - 11:03
 0  59
सीतापुर न्यूज़: ललिता देवी मंदिर में शुरू हुआ नि:शुल्क विधिक सहायता केन्द्र। 
ललिता देवी मंदिर में शुरू हुआ नि:शुल्क विधिक सहायता केन्द्र। 

रिपोर्ट-  सुरेन्द्र कुमार

नैमिषारण्य/ सीतापुर। आम जन मानस को कानूनी सहायता सुलभ करने के उद्देश्य से नैमिषारण्य तीर्थ स्थित ललिता देवी मंदिर परिसर में विधिक सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया । सहायता केंद्र में क्षेत्रीय लोगों को निशुल्क विधिक सहायता सुझाव दिए जाएंगे । इस कार्य के लिए वरिष्ठ वकीलों की नियुक्ति भी की गई है ।शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर के तत्वावधान में मां ललिता देवी परिसर में लीगल एड क्लिनिक का शुभारंभ प्रशासनिक न्यायमूर्ति लखनऊ बेंच मनोज बजाज द्वारा किया गया।

इससे पहले मंदिर प्रबंधक बमशंकर दीक्षित जी के द्वारा प्रशासनिक न्यायमूर्ति व अतिथियों का स्वागत-अभिनन्दन किया गया। इसके बाद न्यायमूर्ति ने मन्दिर प्रधान पुजारी गोपाल शास्त्री व लाल बिहारी शास्त्री के सानिध्य में माँ ललिता देवी का पूजन कर दर्शन किया। इसके बाद प्रशासनिक न्यायमूर्ति सहित जिला स्तर के न्यायमूर्तियों द्वारा कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर के तत्वावधान में केन्द्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान लखनऊ तकनीकी सहयोग द्वारा मां ललिता देवी मंदिर में अर्पित पुष्पों से जिला कारागर सीतापुर के बंदियों द्वारा निर्मित धूपबत्ती ,अगरबत्ती का लोकार्पण नयामूर्ति मनोज बजाज प्रशासनिक नयामूर्ति सीतापुर के द्वारा किया गया ,कार्यालय के  बाहर शिलापट का भी उद्घाटन किया गया। 

कार्यालय उद्घाटन के बाद जानकारी देते हुए अपर जिला जज नरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थापित लीगल एड क्लिनिक का उद्देश्य लोगों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना है। इस कार्यालय के माध्यम से क्षेत्र के पात्र लोग विधिक समस्याओं के लिए सही सलाह ले सकते है। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर द्वारा जिला स्तर पर चार अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की गई है। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक बमशंकर दीक्षित,गोपाल शास्त्री, लाल विहारी शास्त्री,मंदिर कर्मचारी व जनमानस आदि  माजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।