Sitapur : मिश्रित तीर्थ और नैमिषारण्य तीर्थ नगरो की संयुक्त नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिये हो रहे उप-चुनाव में भाजपा - सपा के मध्य सीधी टक्कर

भाजपा प्रत्याशी वर्तमान विधायक रामकृष्ण भार्गव की पुत्र वधू सीमा भार्गव हैं जिनके पति अजय भार्गव बीते समयांतराल में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं ब

Aug 6, 2025 - 00:03
 0  37
Sitapur : मिश्रित तीर्थ और नैमिषारण्य तीर्थ नगरो की संयुक्त नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिये हो रहे उप-चुनाव में भाजपा - सपा के मध्य सीधी टक्कर
मिश्रित तीर्थ और नैमिषारण्य तीर्थ नगरो की संयुक्त नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिये हो रहे उप-चुनाव में भाजपा - सपा के मध्य सीधी टक्कर

सार-

  • दोनों दलों के नेता अपने-अपने दल के प्रत्याशी को विजई बनाने के लिये मतदाताओं के मध्य भर रहे हैं हुंकार
  • अध्यक्ष पद के लिये खड़ी तो 4 अन्य महिला प्रत्याशी क्रमशः आकांक्षा वर्मा, रंजना,रामकली और सुमन देवी भी है लेकिन जन अखाड़े से है पूरी तरह नदारत

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

सीतापुर-अगस्त/महर्षि दधीचि की पौराणिक नगरी मिश्रित तीर्थ और नैमिषारण्य तीर्थ की संयुक्त नगर पालिका की अध्यक्ष मुन्नी देवी के असमय निधनो परान्त हो रहे उप चुनाव मे भाजपा और सपा के मध्य आमने-सामने कड़ा मुकाबला द्रष्टि गोचर हो रहा है,  दोनो दलों के बड़े नेता अपनी प्रतिष्ठा लगाकर जोर आजमाइश करने में लगे हुये है। भाजपा प्रत्याशी वर्तमान विधायक रामकृष्ण भार्गव की पुत्र वधू सीमा भार्गव हैं जिनके पति अजय भार्गव बीते समयांतराल में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं बताते चलें कि दोनों पिता पुत्रों की शालीन भाषा और सौम्य व्यवहार लोगों में पहले से ही अपनी छवि बनाये हुये हैं जिसका लाभ प्रत्याशी सीमा भार्गव को मिलता दिख रहा है।

दूसरी तरफ सपा से रामदेवी प्रत्याशी के रूप में सामने है जिनके पक्ष में पूर्व विधायक महोली अनूप गुप्ता और पूर्व राज्य मंत्री रामपाल राजवंशी, कांग्रेस के सीतापुर सांसद राकेश राठौर,और सपा के जिला स्तरीय नेता पार्टी जिलाध्यक्ष छात्र पाल यादव के निर्देशन में पुरजोर मेहनत कर के मिश्रित-नैमिष पालिका के हो रहे उप-चुनाव में अध्यक्ष पद पार्टी प्रत्याशी राम देवी के खाते में लाने के लिये जहां प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में क्षेत्रीय सांसद अशोक कुमार रावत,सेवता विधायक ज्ञान तिवारी,न०वि० राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु तथा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला दल बल के साथ पार्टी प्रत्याशी सीमा भार्गव को बनाने के वास्ते जन सम्पर्क करने में लगे हुये हैं।

बता दे कि मिश्रित नैमिषारण्य पालिका में अध्यक्ष पद के लिये हो रहे उप- चुनाव में दोनो तीर्थ नगरो के वोटर मौन होकर अभी अपने पत्ते नही खोल रहा है फिर भी भाजपा प्रत्याशी की तरफ इस बात को लेकर गोपनीय इशारे जरूर कर रहा है कि प्रदेश और देश में जिस दल की सरकारें हैं अगर उसी राजनीतिक दल का पालिका अध्यक्ष भी होगा तो इस क्षेत्र के विकास को अवश्य पंख लग जायेंगे। नागरिक दबी जुबान से चर्चा इस बात की भी कर रहे हैं कि बीते कार्यकाल में निर्दलीय प्रत्याशी को विजई बनाना एक बड़ी भूल थी जिस कारण विकास कार्यों की बात ही बहुत दूर वर्तमान में मिश्रित नगर की सड़के खुदी पड़ी हैं बरसाती जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है लोगों का राह निकलना दूभर है मिश्रित नगर विकास की बाट जोहते-जोहते दयनीय हालत में अवश्य पहुंच गया है, इस लिये लोगों में दबी जुबान से चर्चा है कि अगर सही मायने में पालिका क्षेत्र में विकास देखना है तो प्रदेश की सत्ता पक्ष का ही पालिका अध्यक्ष भी जरूरी है।

अब देखना यह है कि आगामी 11 अगस्त को होने वाले उप चुनाव में खामोश मतदाता किस प्रत्याशी के पक्ष में अपना फैसला मत पेटियों/ईवीएम में बन्द करेगा जिसका खुलासा आगामी 13 अगस्त को होने वाली मतगणना के बाद ही होगा फिल वक्त मिश्रित-नैमिषारण्य पालिका के अध्यक्ष पद को लेकर हो रहे उप चुनाव में मतदान की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है त्यों-त्यों भाजपा और सपा के नेता अपने-अपने दल के प्रत्यासी को विजय का वरण कराने के लिये कड़ी मेहनत करके मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के वास्ते जी जान से लगे हुये है।

Also Click : Sitapur : प्रतियोगी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ आजाद अधिकार सेना का प्रदर्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow