Ballia : मुन्ना बहादुर सिंह व अधीक्षण अभियंता विद्युत के बीच विवाद मामला, मुन्ना बहादुर सिंह और कुछ अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

भारी पुलिस हिरासत आरोपी मुन्ना बहादुर मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां मेडिकल परीक्षण के दौरान उनके सीने में दर्द की शिकायत पर कुछ

Aug 24, 2025 - 21:10
 0  20
Ballia : मुन्ना बहादुर सिंह व अधीक्षण अभियंता विद्युत के बीच विवाद मामला, मुन्ना बहादुर सिंह और कुछ अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
मुन्ना बहादुर सिंह व अधीक्षण अभियंता विद्युत के बीच विवाद मामला, मुन्ना बहादुर सिंह और कुछ अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

बलिया : कल क्षेत्र की बे पटरी बिजली की समस्या को लेकर विभागीय अधिक्षण अभियन्ता लाल सिंह के चैम्बर में पहुंचे सागर पाली निवासी मुन्ना बहादुर सिंह की अधिक्षण अभियन्ता और उनके लोगो ने गाली गलौज के साथ उन पर प्राणघातक हमला कर उन्हे गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। विद्युत विभाग अधिक्षण अभियन्ता लाल सिंह की तहरीर पर सदर कोतवाली सुसंगत धारों अभियोग पंजीकृत कराया और कोतवाली पुलिस ने मुन्ना बहादुर को कोतवाली चली आयी।रविवार की दोपहर भे भाजपा के पूर्व विधायक राम इकाबाल से मुन्ना से मिलने पहुंचे और भेंट कर मीडिया के साथ वार्ता के दौरान बताया पुलिस यदि एक तरफा कार्रवाई करती है तो मेरे जैसे कार्यकर्ता व्यापक आन्दोलन से पीछे नही हटेगा।भारी पुलिस हिरासत आरोपी मुन्ना बहादुर मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां मेडिकल परीक्षण के दौरान उनके सीने में दर्द की शिकायत पर कुछ देर के लिए भर्ती कर लिया गया।आपात कालिन कक्ष में तैनात चिकित्सक के निर्देश मुन्ना बहादुर का ईसीजी कराये जाने के उन्हे अस्पताल से छुट्टी मिलते उन्हे कस्टडी में लेकर न्यायालय जाने के दौरान मुन्ना बहादुर और सपा के उपेन्द्रपाण्डेय पुलिस प्रशासन के जम कर नारे लगाया।उल्लेखनीय है कि सदर कोतवाली में मुन्ना बहादुर सिंह और कुछ अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है जिसके तहत उपेन्द्र पाण्डेय भी पुलिस द्वारा निरुद्ध किये गये है।मेडिकल परीक्षण के दौरान पुरा अस्पताल परिसर छावनी में तब्दील होने के दौरान अस्पताल आने वाले मरीजो का दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ा।मौके सिटी मजिस्ट्रेट,शहर कोतवाल और क ई थानो की पुलिस अस्पताल में लगी रही।

Also Click : Mussoorie : मसूरी के कैंपटी गांव में फिल्मी अंदाज़ में लड़की को अगवा करने पहुंचे बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ग्रामीणों ने दो को दबोचा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow