बैतूल छात्रावास घोटाला: आदेश गायब, मनमानी चरम पर! कलेक्टर की चेतावनी - आज चार्ज दो या कार्रवाई।

मध्यप्रदेश के बैतूल में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग में चल रहा भारी गोलमाल यहाँ आये अधिकारी को खिलाड़ी बनने में ज्यादा समय लगता

Nov 11, 2025 - 16:07
 0  16
बैतूल छात्रावास घोटाला: आदेश गायब, मनमानी चरम पर! कलेक्टर की चेतावनी - आज चार्ज दो या कार्रवाई।
अक्षत जैन ( प्रभारी कलेक्टर) , अलकेश पाटनकर( नवागत अधीक्षक)

रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

  • छात्रावासों पर नही सहायक आयुक्त का नियंत्रण,खुद जारी किए आदेश का नही करवा पा रहे अधीक्षकों से पालन,1 माह बाद भी जनपद बैतूल से छात्रावास तक नही पहुँच आया आदेश,बाबू कर रहे अपनी मनमानी, अधीक्षक उठा रहा मौके का फायदा,वहीं मीडिया से बनाई सहायक आयुक्त ने दूरी जवाब देने से बचने के लिए कर रखे है नम्बर ब्लैकलिस्ट, मामले में उठ रहे कई सवाल,प्रभारी कलेक्टर ने कहा आज चार्ज नही दिया तो की जाएगी कार्यवाही

मध्यप्रदेश के बैतूल में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग में चल रहा भारी गोलमाल यहाँ आये अधिकारी को खिलाड़ी बनने में ज्यादा समय लगता ही नही है नए आये सहायक आयुक्त ने भी यह गुर आसानी से सीख लिया है कि कुछ भी करो कोई पूछने वाला नही है बस मीडिया से दूरी बनाओ और अपनी दुकान चलाओ जब मीडिया सवाल पूछने पहुँचे तो समय ही मत दो फिर कौन है इन्हें रोकने वाला खैर अब बात करते है चर्चाओं में गरम मामले की यहाँ बीते दिनों शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास का एक मामला सामने आया था अधीक्षक विवाद खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व सहायक आयुक्त द्वारा एक आदेश निकाला गया था जिसमे वर्तमान अधीक्षक नारायण सिंह नगदे को हटाकर देवपुर कोटमी में पदस्थ सहायक शिक्षक को प्रभार सौपा गया था पर अधीक्षक द्वारा प्रभार छोड़ा ही नही जा रहा है और नए अधीक्षक को बाहर बैठना पड़ रहा है जबकि अधीक्षक अभी छुट्टी भी चले गए थे तो चार्ज किसी और को देकर गए इस मामले को लेकर हमारे द्वारा ख़बर भी उठाई गई थी जिसके बाद सहायक आयुक्त द्वारा नए अधिक्षक को कार्यालय में ही बुला लिया गया पर पुराने अधिक्षक से चार्ज दिलवाने की  जहमत भी श्रीमान उठाना नही चाह रहे है या दाल में कुछ काला है।

अब  इससे तो यही कयास लगाए जा रहे है कि सहायक आयुक्त का छात्रवासों पर कोई नियंत्रण ही नही रह है इसीलिए तो आदेश की खुली अवहेलना के बाद भी कोई कार्यवाही पुराने अधीक्षक पर नही की गई जबकि आदेश जनपद पंचायत बैतूल पहुचने की जानकारी मिली है पर आज तक अधीक्षक तक यह आदेश नही पहुँच पाया है जबकि छात्रावास की दूरी कार्यालय से महज 300 मीटर भी नही है बावजूद इसके 1 माह दिन बाद भी आदेश नही पहुँच पाना एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है यहाँ एक सवाल यह भी उठ रहा है कि एक आदेश निकालने के बाद फिर से अधिक्षक को कार्यालय में बुलाकर बैठा लेना और जबरन ही  नए अधिक्षक को प्रताड़ित किये जाने जैसा भी आभास हो रहा है इस मामले में प्रभारी अक्षत जैन ने साफ तौर पर सहायक आयुक्त को निर्देशित किया है कि आज के आज चार्ज दे दिया जाना चाहिए और नही दिया जाता है तो कार्यवाही करने के लिए भी आदेशित किया है ।

Also Read- दिल्ली रेड फोर्ट ब्लास्ट: Hyundai i20 कार पुलवामा के तारिक को बेची गई, फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से साजिश का पुलवामा कनेक्शन।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।