पीलीभीत: विधायक पूरनपुर, जनप्रतिनिधि गण एवं जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर शरद कालीन गोमती महोत्सव का किया शुभारम्भ।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आदि गंगा माॅ गोमती उद्गम तीर्थ स्थल माधौटांडा में शरद कालीन गोमती महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में विधायक
रिपोर्ट- कुँवर निर्भय सिंह
पीलीभीत। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आदि गंगा माॅ गोमती उद्गम तीर्थ स्थल माधौटांडा में शरद कालीन गोमती महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, चेयरमेन आस्था अग्रवाल एवं जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा विधि विधान से हवन पूजन व दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित रंगोली बनाई गई व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
माॅ गोमती उद्गम स्थल पर पांच दिवसीय गोमती महोत्सव किया जायेगा। गोमती महोत्सव के अवसर पर महाआरती व श्री रामचरित मंचन किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी कलीनगर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार कलीनगर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?









