Deepotsav 2025: आस्था, परम्परा और गौरव का संगम, दीपोत्सव से जगमग हुआ गोमती तीर्थ स्थल।
पीलीभीत। जनपद के पौराणिक तीर्थ धाम माधोटांडा स्थित गोमती उद्गम तीर्थ यात्रा पर विगत वर्षों की तरह इस बार दीपोत्सव को भव्य और दिव्य स्वरूप प्रदान
- भक्ति, प्रकाश और परम्परा का दिव्य महापर्व
- पांच हजार एक सौ एक दीपकों से जगमगाया गोमती उद्गम तीर्थ स्थल,बिखरी औलौकिक छटा
- दीपोत्सव का मातृशक्तिओ और बेटियों ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
- आठवां दीपोत्सव से जगमग हुआ गोमती उद्गम तीर्थ स्थल
पीलीभीत। जनपद के पौराणिक तीर्थ धाम माधोटांडा स्थित गोमती उद्गम तीर्थ यात्रा पर विगत वर्षों की तरह इस बार दीपोत्सव को भव्य और दिव्य स्वरूप प्रदान कर मनाया गया। इस बार मातृ-शक्तियों और बेटियों ने दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पांच हजार एक सौ एक मिट्टी के दीपकों से गोमती नदी की उद्गम झील एवं तीर्थ स्थल को सजाया गया। झील के चारों ओर दीपकों के प्रज्जवलित होने से गोमती नदी की सुन्दरता में चार चांद लग गए।
दीपावली के पर्व पर जनपद के माधोटांडा से उद्गमित होने वाली अवध की शान , लखनऊ की लाइफ लाइन मां आदि गंगा गोमती नदी के उद्गम तीर्थ स्थल पर विगत वर्षों की तरह इस बार आठवां दीपोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर पांच हजार एक सौ एक मिट्टी के दीपकों से पवित्र गोमती नदी की झील एवं तीर्थ स्थल के पूरे परिसर मंदिरों, घाटों, पार्क और प्रवेश द्वारों को इलैक्ट्रौनिक रंग बिरंगी रोशनी वाली झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया।
लंका विजय के उपरांत प्रभु श्री राम के अयोध्या वापस आने पर प्रकाश का पर्व दीपावली मनाया जाता है जहां भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में इस बार विश्व रिकॉर्ड स्थापित करते हुए दीपोत्सव मनाया गया है जो अपने आप में आलौकिक था।
भगवान प्रभु श्री राम जी की जन्मस्थली पावन अयोध्या नगरी में हुए दीपोत्सव की तरह भव्य न सही पर उसी की तर्ज पर प्रभु श्री राम के जीवनगाथा से सम्बंधित नदी गोमती के उद्गम तीर्थ स्थल पर पांच हजार एक सौ एक दीपकों को प्रज्वलित कर दीपोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिसका मातृ-शक्तियों एवं बेटियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। अर्चकों ने मां गंगा गोमती की मनमोहक आरती की।
इस अवसर ट्रस्ट के योगेश्वर सिंह, कुँवर निर्भय सिंह, राजवर्धन सिंह,चक्र वर्धन सिंह, रामौतार सिंह , गोविंदा घनश्याम सिंह, पंडित शंकर लाल, पंडित सुमित अनन्या,किटटू, सविता, अनीता, बबिता आदि सैकड़ों महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।
कुँवर निर्भय सिंह
आईएनए पीलीभीत
उत्तर प्रदेश
What's Your Reaction?