Pilibhit News: नगर पालिका कार्यालय से रैली निकाल कर स्वच्छता पखवाड़े का किया शुभारम्भ।
माँ यशवन्तरी मन्दिर परिसर में पहुॅचकर की परिसर की साफ सफाई एवं स्वच्छता के प्रति लोगों किया जागरूक....
पीलीभीत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई। स्वच्छता पखवाडा 02 अक्टूबर 2024 तक मनाया जायेगा। पहले दिन नगर पालिका परिषद पीलीभीत कार्यालय से स्वच्छता रैली निकल गई। रैली को जनपद के राज्यमंत्री/प्रभारी मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री बलदेव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कर्मचारियों को तिरंगा पटका पहनाया गया।
जनपद के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे। पालिकाध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल और सभासदों ने उनका भव्य स्वागत किया। श्री औलख ने कर्मचारियों द्वारा निकाली गई स्वच्छता रैली का शुभारंभ किया। राज्य मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अविनाश पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष डाक्टर आस्था अग्रवाल, ईओ लाल चंद भारती ने स्वच्छता रैली में शामिल वाहन चालकों को तिरंगा पटका पहनकर रवाना किया। स्वच्छता रैली में कूड़ा सफाई करने वाले रिक्शे, चार पहिया वाहन, जेसीबी, कूड़ा साफ करने वाले टेंपो आदि शामिल रहे। सभी वाहन चालकों व ठेला चालकों को तिरंगा पटका पहनकर रवाना किया गया। स्वच्छता रैली नगर पालिका कार्यालय से चीनी मिल होते हुए गौहनिया चौराहा, गांधी स्टेडियम, सुनगढ़ी चौराहा, छतरी चौराहा, राजा बाग, स्टेशन चौराहा होते हुए निकाली गई।
इसके बाद प्रभारी मंत्री अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा मां यशवन्तरी मन्दिर पहुंचकर परिसर की साफ सफाई की और साफ सफाई रखने हेतु लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर सभासद साकेत सक्सेना, वतन दीप मिश्रा, निजाकत अली कादरी, राशिद हुसैन, निर्मल सिंह, सुनीता सिंह, इकबाल हजरत खां, शरीफ अंसारी, रत्ना शुक्ला, भाजपा जिला महामंत्री दिनेश पटेल, लेखराज भारती, विपिन मिश्रा, गौरव अवस्थी, सुमित गंगवार, जगन्नाथ प्यारे, इंद्रेश चौहान, नरेंद्र तिवारी, तोताराम सहित काफी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए पीलीभीत
What's Your Reaction?