Pilibhit News: जनपद को 3058 कुं अभिजनक बीज गन्ना का आवंटन।
गन्ना किसानो को शरदकालीन गन्ना बुवाई के लिए 3058 कुं अभिजनक गन्ना बीज का आवंटन मुख्यालय...
पीलीभीत: वी. के. शुक्ला अपर गन्ना आयुक्त (शोध एवं समन्वय/विकास ) ने प्रदेश के सभी जनपदों को अभिजनक बीज गन्ना (ब्रीडर सीड) का आवंटन किया है। उन्होंने सभी डी सी ओ को निर्देश दिये है कि लाल सड़न रोग (रेड रॉट) के त्वरित एवं प्रभावी नियंत्रण तथा गन्ना किस्म को.0238 के त्वरित विस्थापन की अवश्यकता के दृष्टिगत नवीन गन्ना किस्मो की बुवाई महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तैयार पौध से की जाये। इसके साथ ही अधिकतम बुवाई सिंगल बड विधि से की जाये।
इस वर्ष जिले के गन्ना किसानो को शरदकालीन गन्ना बुवाई के लिए 3058 कुं अभिजनक गन्ना बीज का आवंटन मुख्यालय से किया गया हैँ। यह आवंटित बीज उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर, गन्ना शोध केंद्र सिरसा बरेली, चीनी मिल प्रक्षेत्र कलीनगर पीलीभीत, चीनीमिल प्रक्षेत्र पूरनपुर, न्योली, सेमीखेड़ा, रमाला, नजीबाबाद एवं चीनी मिल प्रक्षेत्र पुवाया से मिलेगा। आवंटित बीज से जिले के प्रगतिशील गन्ना किसानो के खेतो पर शरदकालीन आधार पौधशाला की स्थापना की जायेगी। शरदकालीन पौधशाला स्थापन के इच्छुक किसान अपने सर्किल के गन्ना पर्यवेक्षक अथवा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक से संपर्क करे। इन आधार पौधशालाओं से अगले साल बीज वितरण पर रू. 50/कुं का अनुदान भी दिया जायेगा। किसानो को अगेती गन्ना किस्मो मे कोशा 013235, को. लख.14201, को.0118, को 15023, कोशा 17231, को. लख.16202 एवं मध्य देर से पकने वाली किस्मो मे को.शा.16233 का बीज मिलेगा।
Also Read- Pilibhit News: नगर पालिका कार्यालय से रैली निकाल कर स्वच्छता पखवाड़े का किया शुभारम्भ।
किसान भाइयो को प्रत्येक 3 वर्ष मे बीज बदलाव कर देना चाहिए। लगातार एक ही किस्म की बुवाई करने से उससे कीट-व्याधि की सम्भावना बढ़ जाती है। बुवाई हमेशा एक आंख के टुकड़े से करना चाहिये। बोने से पहले एक आंख के टुकड़ो को कवकनाशी (बाविस्टीन 0.2 प्रतिशत) से उपचारित कर लेना चाहिए। गन्ना किसानो को नवीनतम विकसित गन्ना किस्मों का बीज उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद/चीनी मिल फार्म से 600 रु./कुं, पंजीकृत बीज उत्पादक किसान द्वारा उत्पादित प्रमाणित बीज 500 रु./ कुं की दर से मिलेगा। अन्य अगेती एवं मध्य देर से पकने वाली किस्मो का बीज 425 रु/कुं की दर से मिलेगा। विभाग द्वारा निर्धारित दर से अधिक पर यदि कोई बीज बिक्री करता है तो विभाग को सूचना दे। शरदकालीन बुवाई हेतु गन्ना बीज के लिए किसान भाई गन्ना विकास परिषद पीलीभीत, बरखेड़ा, बीसलपुर, पूरनपुर एवं मझोला से, अपने सर्किल के गन्ना पर्यवेक्षक या चीनी मिल अधिकारियो से सम्पर्क करे।
कुँवर निर्भय सिंह
आईएनए पीलीभीत
उत्तर प्रदेश
What's Your Reaction?