Hardoi: जिलें में आलू की बढ़ती खेती के दृष्टिगत आलू का उन्नत किस्म का बीज किसानों में वितरित करने हेतु उद्यान विभाग लगातार प्रयासरत रहा है। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी आलू फसल की खेती हेतु उद्यान विभाग, हरदोई में लगभग 150 कुन्तल आलू बीज शीघ्र ही प्राप्त होने की उम्मीद है। जिसमें कुफरी चिप्सोना-1 आधारित द्वितीय सीड साइज एवं ओवर साइज 50 कुन्तल, कुफरी बहार आधारित प्रथम सीड साइज एवं ओवर साइज 50 कुन्तल, कुफरी गंगा, आधारित प्रथम सीड साइज - 25 कुन्तल एवं कुफरी ख्याति आधारित प्रथम सीड साइज- 25 कुन्तल का बीज आबंटन हुआ है।
शासन द्वारा आलू बीज की बिक्री हेतु निर्धारित दरों में रू. 800.00 की छूट प्रदान की गयी है, जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। नई दरों के आधार पर आलू की विभिन्न प्रजातियों आधारित प्रथम रू० 2915.00, आधा0 द्वितीय- रू. 2710.00, ओवर साइज (आधाoप्रथम) - रू0 2040.00 एवं ओवर साइज (आधा० द्वितीय ) - रू0 1985.00 बिक्री दर होगी।
जिला उद्यान अधिकारी, सुभाष चन्द्र द्वारा बताया गया कि आलू बीज प्राप्त करने हेतु किसान को अपना आधार कार्ड, खसरा / खतौनी की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, हरदोई में जमा करना होगा तथा बीज का आबंटन प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। उन्होने बताया कि बालू का बीज सीमित मात्रा में है, इसलिये किसाना शीघ्र ही बुकिंग कर लाभ उठायें। विभाग का उद्देश्य बेहतर उत्पादन सुनिश्चित करना है।