Pilibhit News: होली के पर्व पर 12 मार्च को माधोटांडा में बहेगा काव्य रंग तरंग, हास्य ,प्रेम,गीत ,गजल फागुन के फुहारों की होगी बौछार।
होली (Holi) प्रेम और सौहार्द त्यौहार है इस अवसर पर फागुनी बयार की बौछार 12 मार्च को ठाकुरद्वारा मंदिर में काव्य रंग तरंग के मंच पर ...

रिपोर्ट- कुँवर निर्भय सिंह
पीलीभीत। होली प्रेम और सौहार्द त्यौहार है इस अवसर पर फागुनी बयार की बौछार 12 मार्च को ठाकुरद्वारा मंदिर में काव्य रंग तरंग के मंच पर होगी इसकी जानकारी काव्य रंग तरंग कार्यक्रम के आयोजक योगेश्वर सिंह उर्फ राममूर्ति सिंह ने दी। इस अवसर पर नामचीन कवि छटा बिखेरेंगे।
होली पर्व के अवसर पर माधोटांडा के माधव मुकुंद महाराज ठाकुरद्वारा मंदिर में 12 मार्च को शाम 6:00 बजे से काव्य रंग तरंग की बायर बहेगी। कार्यक्रम आयोजक योगेश्वर सिंह राममूर्ति ने बताया कि होली के पावन पर्व के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इस सम्मेलन को काव्य रंग तरंग नाम दिया गया है जिसमें श्रृंगार एवं हास्य रस के कवि राजेश शर्मा, शायर आनंद पाठक, शायर जितेश राज नक्श, ओज के अभिषेक शर्मा, गीत के स्वाभिमान सिंह, श्रृंगार की कवयित्री सरोज सरगम, गीत एवं गजल के कुलदीप कल्प छठ बिखेरेंगे।
कार्यक्रम संयोजक हास्य कवि उमेश त्रिगुणायत और सहसंयोजक आशु कवि सतीश मिश्रा अचूक भी लोगों को हंसने को मजबूर करेंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष पीलीभीत डॉक्टर दलजीत गुरुभाग सिंह और विशिष्ट अतिथि मानसी अपूर्व सिंह ब्लॉक प्रमुख पूरनपुर होंगीं। स्वागतोत्सुक में प्रधान नई अली, डॉ विवेक सिंह, हिरदेश त्रिगुणायत, सुजन सिंह चौहान, भगवती सिंह , भक्ति सिंह रहेंगे। कार्यक्रम वरिष्ठ साहित्यकार पंडित राम अवतार शर्मा की अध्यक्षता में होगा।
What's Your Reaction?






