पीलीभीत न्यूज़: राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने जिलाधिकारी के साथ मार्ग कटान की देखी स्थिति।
- निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये पानी के स्तर कम होने पर मिट्टी का पटान कराकर मार्ग को शीघ्र से शीघ्र ठीक कराना सुनिश्चित किया।
पीलीभीत। राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें उ0प्र0 शासन संजय सिंह गंगवार एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पीलीभीत मझोला मार्ग से माधौपुर चक फरीदपुर अमखडिया डांग मार्ग अत्याधिक वर्षा के कारण मार्ग केे कटान को मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा एवं जायजा लिया। मार्ग के कटान के कारण यातायात पूर्णतय अवरूद्व हो गया।
इसे भी पढ़ें:- राजपूताने का खजुराहो तिमनगढ़ दुर्ग यदुवंशियों की वीरता, साहस एवं शौर्य का प्रतीक।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये पानी के स्तर कम होने पर मिट्टी का पटान कराकर मार्ग को शीघ्र से शीघ्र ठीक कराना सुनिश्चित किया जा सके, जिससे आम जनमानस को कठिनाई का सामना न करना पडे़।
कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए पीलीभीत
What's Your Reaction?