हरदोई न्यूज़: महायोगी गुरु गोरखनाथ कॉलेज में वृहद पौधारोपण
हरदोई। महायोगी गुरु गोरखनाथ इंटर कॉलेज में मंगलवार को बच्चों ने भिन्न प्रकार के 75 पौधे रोपे और देखभाल का प्रण लिया। कॉलेज की निदेशक अनुराधा मिश्रा ने बताया, प्रतिवर्ष बच्चे और शिक्षक पौधारोपण करते हैं, इसलिए विद्यालय हरा भरा रहता है। इस अवसर पर मोहिनी मिश्रा, मदन सिंह, रश्मि, अनामिका, देवकी, शिमला, सौरभ, जया, पंकज, मांडवी उपस्थित रहीं।
इसे भी पढ़ें: हरदोई न्यूज़: दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह में 16 जोड़ों की बंधी गांठें।
What's Your Reaction?