Pilibhit News: पीलीभीत में भीषण सड़क घटना में छह लोगों की मौत चार गंभीर रूप घायल।
निकाह के बाद वलीमा की दावत खाकर वापस लौट रहे थे दुल्हन पक्ष के लोग....
रिपोर्ट- कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए पीलीभीत
पीलीभीत। वलीमा की दावत खा कर लौट रहे दुल्हन पक्ष के लोगों की अनियंत्रित अर्टिगा कार टनकपुर हाइवे पर पेड़ से जा टकराई। जिससे दुल्हन के पिता सहित छः लोगों मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना न्यूरिया पुलिस ने स्थानीय लोगों एवं जेसीबी की मदद की मदद से पेड़ को हटाकर सभी लोगों को निकल कर इलाज के अस्पताल भिजवाया। दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों में खुशी की जगह मातम छा गया।
गुरुवार की देर रात टनकपुर हाइवे पर पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र के शाने गुल मैरिज हॉल के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना घट गई जिसने पूरे पीलीभीत को हिला कर रखा दिया। मतको के परिजनों के मुताबिक उत्तराखंड के खटीमा के जमौर गांव की रहने वाली हुस्ना बी की पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदौई गांव निवासी अनवर अहमद के साथ बुधवार को हुई थी।
शादी के बाद गुरुवार को वलीमा की दावत थी दावत में दुल्हन पक्ष के लोग भी आए थे। देर रात दावत खाने के बाद एक अर्टिगा कार में सवार 10 लोग अपने घर वापस उत्तराखंड जा रहे थे तभी अनियंत्रित गति से चल रही अर्टिगा कार न्यूरिया थाना क्षेत्र के शाने गुल मैरिज हॉल के पास एक पेड़ से जा टकराई। कार इतनी जोर से टकराई कि पेड़ टूट कर कार पर गिर गया। जिसमें सभी सभी लोग दब गए। कार के पेड़ से टकराने पर कार में सवार लोगों चीखा पुकारी मच गई। सूचना पर पहुंची थाना न्यूरिया पुलिस ने स्थानीय लोगों की एवं जेसीबी की मदद से पेड़ को काट कर हटाया।और सभी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
जहां चिकित्सकों ने दुल्हन के पिता 65 वर्षीय मंजूर अहमद पुत्र नूर अहमद निवासी जमौर खटीमा उत्तराखंड ,35 वर्षीय ड्राइवर अकरम पुत्र मुन्ने निवासी सत्रह मील खटीमा उत्तराखंड, 50 वर्षीय शरीफ अहमद पुत्र नन्हे निवासी कस्बा खटीमा गोटिया उत्तराखंड, 60 वर्षीय बाबुदीन निवासी बांसखेडा थाना अमरिया पीलीभीत,10 वर्षीय राकिब पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी खटीमा गोटिया उत्तराखंड, 65 वर्षीय मुन्नी पत्नी नज़ीर अहमद गौंटिया खटीमा को मृत घोषित कर दिया।
Also Read- Sambhal News: सांसद पिता बोले- गैर कानूनी तरीके से बाबरी मस्जिद को किया गया शहीद।
जबकि 8 वर्षीय गुलाम अहमद रजा पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी जमौर खटीमा उत्तराखंड, 45 वर्षीय रईस अहमद पुत्र नजीर अहमद खटीमा भूड, 65 वर्षीय अमजदी बेगम पत्नी इरशाद खमरिया पौटा, 60 वर्षीय जाफरी बेगम पत्नी बहुबुददीन बांसखेड़ा अमरिया पीलीभीत घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिसमें गुलाम अहमद एवं रईस अहमद गंभीर रूप से घायल होने के कारण बरेली रेफर किया गया। छः लोगों की मौत और चार लोगों के घायल हो जाने से दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों में खुशी की जगह मातम छा गया इस भीषण हादसे को जिस किसी ने भी देखा वह दर्द से कांप उठा।
What's Your Reaction?