Ayodhya News: फैजाबाद बार एसोसिएशन अयोध्या का चुनावी सरगर्मी तेज।
नामांकन प्रक्रिया तेज मतदान 17 दिसंबर को मतगणना 18 दिसंबर को...
अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन अयोध्या की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। 6,7 व 8 दिसंबर को नामांकन होगा अगले दिन नाम पत्रों की जांच, वापसी होगी। मतदान 17 दिसंबर को होगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगा। 12 पदों के लिए 2250 मतदाता प्रत्याशियों केभाग्य का फैसला करेंगे।
फैजाबाद बार एसोसिएशन अयोध्या के चुनावी प्रक्रिया एल्डर कमेटी की देखरेख में कराया जा रहा है। चुनाव अधिकारी माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नामित चेयरमान जोखू प्रसाद तिवारी व उनकी कमेटी की देखरेख में कराया जा रहा है। चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल हो रहा है। जिसमें अध्यक्ष पद एक पद उपाध्यक्ष पद के लिए एक पद, महामंत्री पद के लिए एकपद, कोषाध्यक्ष के लिए एक, संयुक्त मंत्री के लिए दो -दो पदों का चुनाव होना है।
Also Read- Pilibhit News: पीलीभीत में भीषण सड़क घटना में छह लोगों की मौत चार गंभीर रूप घायल।
कार्यकारिणी ए,बी,सी तीनों में दो-दो पदों का चयन होना है। कुल मिलाकर 12 12 पदों का चुनाव होना है। जिसके लिए मतदाता सूची जारी की गई है 2250 मतदाता प्रत्याशियों के भाग का चयन करेंगे अब देखना है कि बार एसोसिएशन कि आगामी कार्यकारिणी कितना मजबूत और अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए चुनकर आता है। बड़ी संख्या में सभी पदों पर प्रत्याशियों की संख्या देखी जा रही है। लाव लश्कर के साथ प्रत्याशिगण अपना दाखिला कर रहे हैं। मतदाता भी पूरी तरह से चुप हैं।और सबके लिए हां ही कर रहे हैं।
What's Your Reaction?