Sitapur : कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह के स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई, नवागत कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने संभाला कार्यभार
कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह का हुआ स्थानांतरण,दी गई भावभीनी विदाई, नवागत कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने संभाला कार्यभार। ज्ञातव्य है कि शुक्रवार को सीतापुर पुलि
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS Sitapur
लहरपुर- सीतापुर : कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह का हुआ स्थानांतरण,दी गई भावभीनी विदाई, नवागत कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने कार्यभार संभाला। ज्ञातव्य है कि शुक्रवार को सीतापुर पुलिस अधीक्षक ने लहरपुर कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह का स्थानांतरण सिधौली कर दिया था वहीं मिश्रिख कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह को लहरपुर का प्रभारी बनाया गया। शनिवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में आयोजित विदाई समारोह में भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया और उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने कहा कि, क्षेत्र की जनता और लोगों का प्यार जिस तरह से हमको मिला है वह हम कभी नहीं भूल सकते वह सदैव याद रहेगा, ट्रांसफर पोस्टिंग तो एक प्रक्रिया है जिसके तहत आना और जाना लगा रहता है, उन्होंने कहा कि, हमारी यही प्राथमिकता थी कि कोतवाली परिसर से लेकर क्षेत्र में कहीं भी कोई व्यक्ति यदि समस्या में है तो उसका निराकरण तत्काल किया गया। इसके उपरांत कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह को पुलिस जनों व स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से लादकर भावभीनी विदाई दी । नवागत कोतवाली प्रभारी अरविन्द सिंह ने बताया कि उनकी प्राथमिकता शासन की मंशानुरूप महिला सुरक्षा, शांति व्यवस्था एवं पीड़ित की समस्या का निराकरण कर उसे न्याय देना होगी।
What's Your Reaction?