दर्दनाक सड़क हादसा: अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, ड्यूटी पर लौट रहे सिपाही की दर्दनाक मौत।
Hapur: बीती रात्रि जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाफिजपुर थाने में तैनात एक सिपाही की कार हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से टकरा....
Hapur: बीती रात्रि जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाफिजपुर थाने में तैनात एक सिपाही की कार हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से टकरा गई, जिससे सिपाही की मौत हो गई। मृतक सिपाही की पहचान सोनू कुमार पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी गांव सदरूद्दीन नगर थाना भौराकला जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। वह हाफिजपुर थाने में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात थे। हादसा उस वक्त हुआ जब सोनू कुमार रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के बाद अपने घर से वापस ड्यूटी पर लौट रहे थे। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर गांव पटना के पास उनकी कार एक अवैध रूप से खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई, जिसके पीछे कोई संकेतक या लाइट नहीं थी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर सिपाही के शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
- पुलिस अधिकारियों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, क्षेत्राधिकारी हापुड़ जितेंद्र कुमार शर्मा, अनीता चौहान, देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता, हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर, हापुड़ सिटी कोतवाली प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह, बाबूगढ़ की पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी।
- पुलिस लाइन में कंप्यूटर ऑपरेटर को भावभीनी श्रद्धांजलि
जनपद में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर की सड़क दुर्घटना में दुःखद मृत्यु के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर है। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस लाइन हापुड़ में सोनू कुमार के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए और दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सांत्वना भी दी। अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी सोनू कुमार के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे और शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। आरक्षी के पार्थिक शरीर को रिजर्व पुलिस लाइन में अंतिम शोक सलामी देने के उपरांत उनके शरीर को ससम्मान उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
Also Read- Hardoi : शाहाबाद में तेज रफ्तार कार ने अधेड़ को मारी टक्कर, मौके पर मौत, कार पलटी, चालक फरार
What's Your Reaction?