Prayagraj News : प्रयागराज में प्रेम विवाह करने वाली युवती की फांसी पर लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के अनुसार, कीडगंज निवासी अमरनाथ सोनी की 26 वर्षीय बेटी श्रेया सोनी ने वर्ष 2018 में वाराणसी के रहने वाले अनिल मौर्य के साथ प्रेम विवाह किया था। यह विवाह...

By INA News Prayagraj.
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां प्रेम विवाह करने वाली एक युवती की लाश उसके घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। यह घटना यमुनानगर के नैनी क्षेत्र में हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कीडगंज निवासी अमरनाथ सोनी की 26 वर्षीय बेटी श्रेया सोनी ने वर्ष 2018 में वाराणसी के रहने वाले अनिल मौर्य के साथ प्रेम विवाह किया था। यह विवाह श्रेया के परिवार की सहमति के खिलाफ हुआ था, जिसके बाद दोनों ने नैनी थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में अपना नया आशियाना बसाया। दोनों पति-पत्नी के रूप में साथ रह रहे थे।
शुक्रवार को आनंद नगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब श्रेया का शव उनके घर के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना के पीछे कोई पारिवारिक विवाद या अन्य कोई कारण तो नहीं है। पति अनिल मौर्य और अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
Also Click : Lucknow News : भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ में आयोजित होगा सूर्य नमस्कार योग मुद्रा एवं योग का अभ्यास
What's Your Reaction?






