Ballia: बलिया में भीषण सड़क हादसा- तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, तीन की मौत, दो गंभीर।
क्षेत्र के पर्वतपुर–घेराई मार्ग पर मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़
बांसडीह, बलिया। क्षेत्र के पर्वतपुर–घेराई मार्ग पर मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है, जहां वे जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार मृतकों में सत्यम राजभर (20 वर्ष) पुत्र हरीश राजभर, राजा कुमार (18 वर्ष) पुत्र विजय कुमार, दोनों निवासी रामपुर कला गांव, तथा *विकास (21 वर्ष) पुत्र श्रीकेश राजभर, निवासी दिवाकरपुर गांव शामिल हैं। वहीं, अभिषेक (18 वर्ष) पुत्र कीनू राजभर और अनीश (16 वर्ष) पुत्र राजकुमार गंभीरावस्था में अस्पताल में भर्ती हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की गति अत्यधिक तेज थी और मोड़ पर नियंत्रण खोने से वह पेड़ से जा टकराई। बताया जा रहा है कि बोलेरो राजा कुमार की थी और वही गाड़ी चला रहा था।
दुर्घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Also Read- Sambhal : सम्भल में योगी सरकार का भ्रष्टाचार पर प्रहार, रिश्वत लेते पुलिस चौकी प्रभारी गिरफ्तार
#बलिया से बड़ी खबर... भीषण सड़क हादसा
बांसडीह कस्बे से बोलेरो सवार घर लौटते समय हुआ यह हादसा
तेज रफ्तार बोलेरो में पांच लोग थे सवार
तेज रफ्तार बोलेरो ने पेड में मारी जोरदार टक्कर
तीन की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, दो की स्थिति नाजुक
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत@balliapolice pic.twitter.com/NgnICmpNxH — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) November 12, 2025
What's Your Reaction?









