Ballia News: पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन। ।
10 भार वर्ग में कुल 55 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया...
Report- S.Asif Hussain zaidi
बलिया। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 27 सितम्बर, 2024 को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में किया गया है। जिसमें 10 भार वर्ग में कुल 55 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्धाटन जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि कपिलदेव राम, उप निदेशक, नेहरू युवा केन्द्र बलिया एवं विशिष्ट अतिथि विजय यादव समाजसेवी द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथियों का स्वागत जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी एवं अजय प्रताप साहू, उप क्रीड़ा अधिकारी बलिया द्वारा बैज अंलकरण कर किया गया। निर्णायक सचिन पाल, धर्मेन्द्र पाण्डेय, सचितानन्द राय, मो0 ग्यासुद्दीन, रोहित भारद्वाज, अजय राज सिंह, जमाल अख्तर, दीपक सोनी आदि रहे। आभार श्री जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी, बलिया द्वारा किया गया।
विभिन्न भार वर्ग के विजेता खिलाड़ी निम्नानुसार है। 44-46 कि0 में प्रथम, लालू वर्मा द्वितीय, पियूष कुमार तृतीय, नीरज यादव एवं अखिलेश श्रीवास्तव 46-48 कि0 में प्रथाम प्रियांशू प्रजापति, द्वितीय अनुज कु0 वर्मा, तृतीय रवि कुमार वर्मा एवं शिवांश कुमार सिंह, 48-50 कि0 में प्रथम विकास कुमार सिंह, द्वितीय संदीप ठाकुर, तृतीय अनीष कुमार एवं अभिषेक यादव, 50-52 कि0 में प्रथम कमलेश यादव, द्वितीय रवि राज यादव, तृतीय शशि शेखर एवं मनीष कुमार 52-54 कि0 में प्रथम रजनीश यादव, द्वितीय अविनाश कुमार, तृतीय अभिषेक यादव एवं अवनिश यादव, 54-56 कि0 में प्रथम सीटू गिरी, द्वितीय प्रीतम यादव, तृतीय दिपक यादव एवं आरिज अख्तर,
56-60 कि0 में प्रथम ज्ञान प्रकाश तिवारी, द्वितीय सदाशिव तिवारी, तृतीय शिवम यादव एवं अमान फारूकी, 60-65 कि0 में प्रथम यश कुमार, द्वितीय अतुल तिवारी, तृतीय लक्ष्य सिंह एवं लोकेश पाण्डेय 65-70 कि0 में प्रथम रोहित यादव द्वितीय लक्ष्य पाण्डेय, तृतीय शिवम् राय एवं अखिलेश कुमार 70-75 कि0 में प्रथम आकाश कुमार, द्वितीय मयंक कुमार, तृतीय राधवेन्द्र प्रताप ओझा एव शौर्य सिंह, रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को रू0700/-, द्वितीय रू0 600/- एवं दो तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को रू0 500-500 खिलाड़ियों के खाते में स्थानान्तरित किया जायेगा। संचालन मो0 जावेद अख्तर द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?