Kanpur News: एक ही दिन में तीन लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे से पुलिस की हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली से घायल हुआ आरोपी।
तीन चेन लूट की घटनाओं को महज एक घंटे के भीतर अंजाम दे कर शहर भर में दहशत कायम कर दी थी...
कानपुर। एक ही दिन में तीन जगह लूट की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे शातिर लुटेरे से देर रात गुजैनी थाना क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ हुई जिसमे पुलिस ने लुटेरे के पैर में गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बताते चलेगी कानपुर दक्षिण जोन में बीते पांच दिन पूर्व बाइक सवार एक लुटेरे ने बाबूपुरवा थाना,सेन थाना और फिर नौबस्ता थाने में एक के बाद एक तीन चेन लूट की घटनाओं को महज एक घंटे के भीतर अंजाम दे कर शहर भर में दहशत कायम कर दी थी। जिसके बाद पुलिस भी सक्रिय हुई और लूट की वारदात को खोलने में जुट गई।वही इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया की आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 टीम अलग अलग बना कर लगाई गई।जिसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र में लगे शहर भर के चौराहों के कैमरों को आईटीएमएस कंट्रोल रूम में लगातार दो दिनों तक निगरानी की गई तो पुलिस को पता चला की चकेरी हाइवे से एक संदिग्ध पुलिस को नजर आया।
जिसके बाद पुलिस जब गुजैनी थाना क्षेत्र देर शाम गस्त कर रही थी तभी आईटीएमएस ने पुलिस को संदिग्ध के बर्रा फतेपुर की तरफ जाते देखे जाने की सूचना मिली।जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सब संदिग्ध को घेरा तो वो भागने लगा। जिसपर पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वो बाइक लेकर भागने लगा मगर बारिश होने की वजह से आरोपी की मोटरसाइकल फिसल गई और आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।जिसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की और पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।
पकड़े गए आरोपों की पहचान चकेरी थाना क्षेत्र के कोयला नगर शिवपुरम के रहने वाले सत्येंद्र यादव के रूप में हुई है सत्येंद्र के खिलाफ पूर्व में भी लूट के दौरान एक महिला की हत्या के साथ-सा द शहर के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अब जेल भेज दिया है वहीं आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा 2 अगस्त 315 बोर के खोखा कारतूस मोटरसाइकिल और पीली धातु के टुकड़े भी बराबर किए हैं।
What's Your Reaction?