बलिया न्यूज़: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जाना हाल, दिया अधिकारियों को निर्देश- लोगों को तत्काल मिले स्वास्थ्य सुविधा का लाभ।
Reporter - S.Asif Hussain zaidi.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक में बलिया के बाँसडीह तहसील के सभागार में चिकित्सकों के साथ बैठक किया और उसके बाद स्थलीय निरीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में गए तो इमरजेंसी की व्यवस्था देख भड़क गए। और जमकर फटकार लगाई।
मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि बलिया जिले के स्वास्थ्य सेवाओं के बिंदुवार समीक्षा की गई है। बलिया जिले की सभी अस्पतालों की सभी दवाइयां,सभी चिकित्सकों की हर स्थिति में बलिया को उच्च कोटि की चिकित्सा व्यवस्था मिले इसके लिए हम मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिलाधिकारी को निर्देशित किया है। जो भी कमियां उसे तत्काल दूर करे। ताकि सभी लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिले।
इसे भी पढ़ें:- राजस्थान न्यूज़: खुशियारा के न्यूट्री गार्डन ने बांटी खुशियों की सौगात, कुपोषण के कारण सुर्खियों में रहा राजस्थान का बारां।
What's Your Reaction?