Ballia News: पुलिस की कार्यवाई से नाराज किन्नरो ने बैरिया थाने पर जमकर किया हंगामा।
किन्नर प्रियंका का कहना है कि 23 अप्रैल को उसके साथी किन्नर के साथ टेंगराई रहने वाला कोई लड़का का "उपोस्टा" गलत काम करने के लिए ...
Report- S.Asif Hussain zaidi
खबर बलिया के बैरिया थाना से है जहां पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट किन्नरों ने बैरिया थाने पहुंच कर पुलिस कार्यवाही के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किन्नर प्रियंका का कहना है कि 23 अप्रैल को उसके साथी किन्नर के साथ टेंगराई रहने वाला कोई लड़का का "उपोस्टा" गलत काम करने के लिए कहा तो इसने यानी किन्नर साथी ने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि मैं किन्नर हूं मेरा काम सिर्फ कला का प्रदर्शन करना है। मैं ऐसा काम नहीं करती जो आप सोच रहे हैं।
विरोध करने पर आरोपी लड़का मारपीट के लिए उतारू हो गया, जिसकी शिकायत हम लोगों ने थाने की थी। किन्नरों ने पुलिस पर दबंगो पर कारवाई ना करने का लगाया आरोप। किन्नरों का आरोप पुलिस ने मामूली धाराओं में FIR दर्ज की है जिससे आरोपी खुलेआम घूम रहा है पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं किन्नर। किन्नरों ने कहा बार-बार दबंग जान से मारने की दे रहे हैं धमकी।
तो वही पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही मामले को संज्ञान लेते हुए पीड़ित का मेडिकल करा कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
#बलिया
किन्नरों ने पुलिस पर दबंगो पर कारवाई ना करने का लगाया आरोप।
किन्नरों का आरोप पुलिस ने मामूली धाराओं में FIR दर्ज की है जिससे आरोपी खुलेआम घूम रहा है
पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं किन्नर।
किन्नरों ने कहा बार-बार दबंग जान से मारने की दे रहे हैं धमकी।@balliapolice pic.twitter.com/aqFoqbbf0N — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) April 29, 2025
What's Your Reaction?