Hapur : हापुड़ में चौंकाने वाला मामला- मरीज के पेट से निकले 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और दो पेन
अस्पताल के संस्थापक और वरिष्ठ सर्जन श्याम कुमार ने बताया कि जांच में मरीज के पेट में धातु की वस्तुएं दिखाई दीं। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत ऑपरेशन का फैसला
हापुड़। जनपद हापुड़ के देवनंदनी हॉस्पिटल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। एक मरीज के पेट से ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और दो पेन निकाले। यह देखकर परिजन और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर भी दंग रह गए।
मामला बुलंदशहर के 40 वर्षीय सचिन का है। परिजनों के अनुसार, सचिन लंबे समय से नशे का आदी था। उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां गुस्से में उसने स्टील के चम्मच, टूथब्रश और पेन निगल लिए। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे गंभीर स्थिति में हापुड़ के देवनंदनी हॉस्पिटल लाए।
अस्पताल के संस्थापक और वरिष्ठ सर्जन श्याम कुमार ने बताया कि जांच में मरीज के पेट में धातु की वस्तुएं दिखाई दीं। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत ऑपरेशन का फैसला लिया। ऑपरेशन के बाद जब 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और दो पेन निकाले गए तो पूरा ऑपरेशन थिएटर हैरान रह गया। मरीज की हालत अब खतरे से बाहर है।
डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के मामले अक्सर मानसिक या मनोवैज्ञानिक बीमारी से ग्रस्त मरीजों में देखे जाते हैं। नशे की लत भी ऐसे खतरनाक कदमों का कारण बन सकती है। इस अनोखे मामले ने आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैला दी। लोग हैरान हैं कि कोई व्यक्ति धातु और प्लास्टिक की वस्तुएं कैसे निगल सकता है। परिजन अब राहत महसूस कर रहे हैं कि सफल ऑपरेशन के बाद सचिन की जान बच गई।
डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि अगर परिवार में कोई सदस्य नशे या मानसिक तनाव से जूझ रहा है, तो उसे समय पर विशेषज्ञ चिकित्सक के पास ले जाएं। छोटी-सी लापरवाही बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है।
Also Click : Sitapur : बीएसए व प्रधानाध्यापक के मध्य हुई मारपीट को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक
What's Your Reaction?