Sitapur : बीएसए व प्रधानाध्यापक के मध्य हुई मारपीट को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संबंधित शिक्षक ने किन परिस्थितियों में यह बड़ी घटना को अंजाम दिया, यह जांच का विषय है। कोई व्यक्ति बिना वजह अपनी

Sep 25, 2025 - 22:04
 0  242
Sitapur : बीएसए व प्रधानाध्यापक के मध्य हुई मारपीट को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक
Sitapur : बीएसए व प्रधानाध्यापक के मध्य हुई मारपीट को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

सीतापुर। गुरुवार को शहर के विजय नगर स्थित शिक्षक भवन पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्षों और मंत्रियों की बैठक जिलाध्यक्ष रवींद्र दीक्षित की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 23 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के बीच हुई हिंसा की घटना की सभी ने निंदा की। संघ ने कहा कि यह घटना शिक्षक समाज के आचरण के विरुद्ध है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संबंधित शिक्षक ने किन परिस्थितियों में यह बड़ी घटना को अंजाम दिया, यह जांच का विषय है। कोई व्यक्ति बिना वजह अपनी सेवा शर्तों का उल्लंघन नहीं करता। जिला मंत्री हंसराज वर्मा ने संबंधित शिक्षक के परिजनों से बात की तो पता चला कि शिक्षक कई दिनों से मानसिक अवसाद में था और ठीक से सो भी नहीं पा रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो से प्रतीत होता है कि शिक्षक निश्चित रूप से अधिकारी के दबाव में था।

प्रकरण गंभीर है। जिला स्तर से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है। इसलिए शुक्रवार को जिला कार्य समिति का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश नेतृत्व को साथ लेकर शासन स्तर से उच्च स्तरीय जांच विभागीय अधिकारियों के अलावा कराने की मांग करेगा। साथ ही एक प्रतिनिधि मंडल जेल में बंद शिक्षक से मिलकर उसका पक्ष सुनकर जिला संघ को बताएगा। शेष आगे की कार्रवाई की जानकारी अलग से दी जाएगी। बैठक में सभी विकास खंडों के अध्यक्ष और मंत्री उपस्थित रहे।

Also Click : Sambhal : एक दिन की डीएम की महत्वपूर्ण बैठक, सड़कों की गुणवत्ता सुधार और बाल विवाह रोकथाम पर जोर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow