बहराइच के अवैध मदरसे पर छापा- शौचालय में छिपी मिलीं 40 लड़कियां, मदरसा बंद करने का आदेश
जांच के दौरान मदरसे के शौचालय में लगभग 40 लड़कियां (उम्र 9 से 14 वर्ष) छिपी मिलीं। महिला पुलिस कर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। पूछताछ में पता चला कि किसी
बहराइच। पयागपुर तहसील के पहलवारा गांव के पट्टीहाट चौराहे पर बुधवार को एक अवैध मदरसे पर एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने छापा मारा। शिकायत के आधार पर की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
मौके पर नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी, लेखपाल पुष्पेंद्र शुक्ल और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। टीम मदरसा संचालक खलील अहमद से मिलना चाहती थी, लेकिन वह पहले ही फरार हो चुका था। संचालक ने पहले गेट खोलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पुलिस बल बुलाकर प्रवेश किया गया।
जांच के दौरान मदरसे के शौचालय में लगभग 40 लड़कियां (उम्र 9 से 14 वर्ष) छिपी मिलीं। महिला पुलिस कर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। पूछताछ में पता चला कि किसी लड़की के पास पहचान पत्र या आधार कार्ड नहीं है। शिक्षिका तकसीम फातिमा ने बताया कि अचानक छापे से अफरा-तफरी मच गई थी, इसलिए लड़कियां डरकर शौचालय में छिप गईं।
एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है। यदि कोई अनियमितता या अवैध गतिविधि पाई गई तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। पूरे प्रकरण का पत्र जिला अधिकारी बहराइच को भेजा जा रहा है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद ने कहा कि लड़कियों को उनके अभिभावकों को सौंपने का निर्देश दिया गया है। वैध दस्तावेज न होने से मदरसे को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन शिकायत आने पर कार्रवाई होगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मदरसा तीन साल से चल रहा था और 2023 के सर्वे में जिले के 495 अवैध मदरसों में से यह छूट गया था। उनका आरोप है कि संचालक का नेटवर्क बड़े स्तर पर है और अवैध तरीके से धन कमाया गया। ग्रामीणों ने पूरी जांच की मांग की है।
Also Click : Sitapur : बीएसए व प्रधानाध्यापक के मध्य हुई मारपीट को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक
What's Your Reaction?