हापुड़: एसपी ने अवैध धन उगाही पर टीएसआई को लाइन हाजिर किया

पिलखुआ नेशनल हाईवे 9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा के पास से गुजरने वाले भारी वाहनों से अवैध धन उगाही करने संबंधी वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें टीएसआई नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल आस मोहम्मद, पीआरडी जवान आशू...

Nov 17, 2024 - 22:31
 0  100
हापुड़: एसपी ने अवैध धन उगाही पर टीएसआई को लाइन हाजिर किया
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह

By INA News Desk Hapur.
गंगा मेले के दौरान टोल प्लाजा के पास से गुजरने वाले भारी वाहनों से धन उगाही करने के मामले में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने टीएसआई नरेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि अन्य कर्मियों पर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है। ज्ञात हो कि पिलखुआ नेशनल हाईवे 9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा के पास से गुजरने वाले भारी वाहनों से अवैध धन उगाही करने संबंधी वीडियो वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें- हिंसा: मणिपुर के हालातों को देखकर गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी रैलियों को रद किया, बैठक कर मणिपुर के हालातों की समीक्षा की

जिसमें टीएसआई नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल आस मोहम्मद, पीआरडी जवान आशू, हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र व नितेश कुमार, सिपाही अमन व कपिल डग्गामार बसों व अन्य भारी वाहनों से अवैध धन उगाही पर उन्हें अनैतिक रूप से एंट्री दे रहे हैं। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ज्ञानंजय सिंह ने टीएसआई नरेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि अन्य जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों, जो कि गंगा मेला के दौरान यहां ड्यूटी करने आये हैं, के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है। इस मामले की जांच एसपी ने ट्रैफिक सर्किल ऑफिसर स्तुति सिंह को दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow