Shahjahanpur: शिव आराधना से ही जीवन मे सुख समृद्धि और शांति- आचार्य अशोक
शिव सत्संग मंडल भारतवर्ष के तत्वावधान में निगोही के रामलीला मैदान में आयोजित "शिवोत्सव" में मंडलाध्यक्ष आचार्य अशोक ने कहा कि शिव की आराधना से ही हमारे

शाहजहांपुर। शिव सत्संग मंडल भारतवर्ष के तत्वावधान में निगोही के रामलीला मैदान में आयोजित "शिवोत्सव" में मंडलाध्यक्ष आचार्य अशोक ने कहा कि शिव की आराधना से ही हमारे जीवन मे सुख शांति और समृद्धि आती है।
उन्होंने बताया कि जीवन उसी का सार्थक है जिसके जीवन मे शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक दुर्बलता के लिए कोई स्थान न हो।
हमें जीवन भर संघर्षरत रहकर शिव ज्ञान से अपनी सभी दुर्बलताओं को दूर करना चाहिए। साथ ही प्रात: ब्रह्म मुहूर्त मे उठकर परमात्मा का ध्यान और शिव नाम का जाप कर करना चाहिए। जिससे जीवन की उन्नति संभव हो। व्यवस्थापक यमुनाप्रसाद ने सत्संग की महिमा बताते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक युग मे जहाँ घर परिवार और समाज विभक्त हैं । ऐसे समय पर सत्संग की उपयोगिता और बढ़ जाती है। सत्संग समाज मे फैली इस विषमता को समाप्त कर समाज घर परिवार को जोड़ने का कार्य करता है।
लखीमपुर जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद बाबू जी ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन मे जो भी पाया वह संतो के सानिद्ध्य से पाया।उन्होंने बताया कि जब कई जन्मों का तप फलीभूत होता है। तब जाकर के कहीं जीवन मे संतो का सानिद्ध्य प्राप्त होता है। प्रचारक सोनपाल ने अंधविश्वास और पाखंड से दूर रहकर शिव आराधना मे रत रहने का शिव संकल्प जन जन तक पहुंचाने की बात कही।
शाहजहाँपुर जिलाध्यक्ष डाॅ कालिका प्रसाद जी ने बताया कि जब आप निस्वार्थ भाव से शिव उपासना व शिव जाप करते है तब आपके जीवन मे परमात्मा की कृपा प्रारंभ हो जाती है और आपका जीवन धन्यता को प्राप्त होता है। बहन सुदामा ने बताया कि कैसे महिलाएं अपने घर मे शिव शिव उच्चारण करते हुए अपना सारा कार्य करें और परमात्मा की समीपता बनाये रखें।
इस शिवोत्सव का शुभारंभ सत्संगी राजेश कुमार सक्सेना, मुनीश्वर दयाल, महात्मा राम सागर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बहन बेबी ने सामूहिक ईश प्रार्थना प्रस्तुत की। रवि वर्मा के संचालन व राजेश कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में सत्संगी धनीराम, श्रीकृष्ण, रोहित वर्मा, सत्यम सक्सेना, भैयालाल, आशाराम तथा बाल गोपालों ने प्रेरणादायीं भजन सुनाए।
What's Your Reaction?






