शाहजहांपुर आईएनए न्यूज़: बड़ी धूमधाम से निकली दधिकांधों शोभायात्रा।
रिपोर्ट- फ़ैयाज़उद्दीन साग़री
- सराय काइयां से भवानी शंकर मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा
- भाजपा नेता राजेश वर्मा व समाजसेवी अरविंद दीक्षित ने पूजन अर्चन कर शोभायात्रा को रवाना किया
- जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के जयकारों की रही धूम
शाहजहांपुर। हर बर्ष की भांति सराय काइयां मोहल्ला से बड़ी धूमधाम से दधिकांधों शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें देव स्वरूप झांकी काफी आकर्षण का केंद्र रही। वही पूरी शोभायात्रा में तीन स्थानों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। शोभायात्रा सराय काइयां मोहल्ले में स्थित भवानी शंकर से भाजपा नेता राजेश वर्मा व समाजसेवी अरविंद दीक्षित उर्फ पुल्लु ने पूजन अर्चन कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा सराय काइयां चौकी, गढ़ी गाड़ीपुरा, पक्कापुल होते हुए दलेलगंज स्थित राममंदिर पर समाप्त हुई। अनुज त्रिवेदी, संजय पार्षद, सचिन मौर्या, श्रीओम त्रिपाठी, नवल किशोर वर्मा, नीतू मिश्रा, रामसनेही राठौर, भैया लाल गुप्ता, शुभनाथ गिरी, प्रज्वल गुप्ता, राजेश पाठक, मनीष दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर आईएनए न्यूज़: डीएम ने महिला बंदियों से पूछा हाल चाल, महिला बंदियों ने बताया मिल रही है सारी सुविधाए।
मटकी फोड़ में उमड़े युवा, युवाओं की टोली ने फोटी मटकी
शोभायात्रा यात्रा के दौरान सराय काइयां मोहल्ले रामजानकी मंदिर उसके पश्चात सराय काइयां तिराहे पर ॐ कालेश्वर मन्दिर के पास मटकी फोड़ कार्यक्रम हुआ। शोभायात्रा के पश्चात भवानी शंकर मन्दिर पर भी मटकी फोड़ कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा।
What's Your Reaction?