Ballia News: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी। 

गंगा तट पर लेजर शो आरंभ हुआ। इसमें प्रणव सिंह कान्हा के बलिया के थीम सांग ने चार चांद लगा दिए। इसके बाद भजन संध्या....

Nov 15, 2024 - 14:33
 0  59
Ballia News: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी। 

खबर बलिया से है जहां पूर्वांचल के ऐतिहासिक  महर्षि भृगु की तपोभूमि के रूप में विख्यात भृगु क्षेत्र मे उनके शिष्य दरदर मुनि के नाम पर लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेले का शुभारंभ 

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ मुख्य स्नान शिवरामपुर संगम तट पर शुरू हो गया। जिसमे शुक्रवार की शाम तक श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्नानार्थियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने में जुटा रहा स्नानार्थियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहे। गंगा तट पर लेजर शो आरंभ हुआ। इसमें प्रणव सिंह कान्हा के बलिया के थीम सांग ने चार चांद लगा दिए। इसके बाद भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ। इसमें विमल बावरा, अजंली उर्वशी आदि ने भजनों से माहौल को भक्तिमय बनाया।

स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए शिवरामपुर गंगा घाट पर आठ वॉच टॉवर बनाए गए हैं। महावीर घाट से संगम तट तक जाने वाले मार्ग और खतरनाक स्थलों पर बैरिकेडिंग की गई है। क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त किया गया है। नगर पालिका परिषद की तरफ से लाइटें भी लगाई गई हैं। संगम तट को समतल किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट मुस्तैद रहे।

 नगर पालिका प्रशासन की ओर से गंगा तट पर करीब 50 महिला-पुरुष शौचालय और महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए 25 अस्थायी कक्ष बनाए गए हैं। गंगा किनारे रेत और कीचड़ को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने लोहे की चादरें गंगा के किनारे तक बिछाई हैं। दिन में ही शिवरामपुर संगम तट पर स्नानार्थियों के पहुंचने का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया था । रात होते-होते संगम तट पर लाखों लोग जुट गए। रेलवे स्टेशन, रोडवेज व निजी साधन से लोग पहुंचे, महिलाएं सिर पर गठरी व बैग लेकर मंगल गीत गाते हुए घाट पर पहुंचीं। वीआईपी वाहनों को छोड़ अन्य किसी भी वाहन को घाट पर नहीं जाने दिया गया।

  • डीएम और एसपी करते रहे मॉनिटरिंग 

सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस जवान तैनात रहे। संगम तट पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, सीआरओ त्रिभुवन समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे।

नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल के संयोजकत्व में बृहस्पतिवार की देर शाम शिवरामपुर गंगा संगम तट पर काशी के आए विद्वानों ने गंगा आरती की। उसके पश्चात नगर पालिका की ओर से दीपोत्सव किया गया। संगम तट भजन कीर्तन व मंगल गीत से गुंजायमान रहा। मंदिरों में रही भीड़, कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पूर्व शहर व उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्वालुओं ने महर्षि भृगु व बाबा बालेश्वर मंदिर में पौराणिक मान्यता के अनुसार हजार बत्ती जलाई।

  • शहर से लेकर घाट तक पुलिस मुस्तैद

कार्तिक पूर्णिमा स्नान को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए करीब 14 सौ पुलिस कर्मी मुस्तैदी से डटे रहे। नगर से लगायत रेलवे व बस स्टेशन, स्नान घाट पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भ्रमण करते रहे। पुलिस टीम ने ड्रोन व सीसी कैमरे से निगरानी की। पुलिस कर्मी सबका सहयोग करते दिखे। संगम घाट व मेला क्षेत्र को सात जोन व 16 सेक्टरों में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए थे। सभी के साथ पुलिस अधिकारी भी थे। गंगा तट पर महिला थाना भी बनाया गया था।

भीड़ को देखते हुए तीन बजे से शहर की सीमा सील हो गई। वाहनों के प्रतिबंध के कारण आम लोगों को पेरशानी का सामना करना पड़ा। छह से सात किमी पैदल चलकर शहर के एक छोर से दूसरे छोर पर लोग पहुंचे। मदद को आगे आईं समाजसेवी संस्थाएं कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर स्नानार्थियों की सेवा के लिए शहर के गंगा घाट व मंदिर जाने वाले मार्गों पर तमाम समाज सेवी संस्थानों की ओरसे शिविर का आयोजन किया गया। चाय, नाश्ता, दवा का वितरण किया गया।

Also Read- Ballia News: बेखौफ बदमाशों का आतंक- उभांव थाना क्षेत्र में आधे घंटे के अन्तर दो मोटरसाइकिल सवारों से लूटपाट।

इसी क्रम में महावीर घाट से श्रीरामपुर जाने वाले रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन युवा समाजसेवी अश्वनी सिंह ने एडवोकेट मिथिलेश सिंह के नेतृत्व में लगा रखा था। मिथिलेश ने बताया कि 2 बजे दिन से ही भंडारा शुरू है और जब तक लोग आते रहेंगे भंडारा चलता रहेगा तो वही सतनी सराय के पास पूर्व प्रधान परमेश्वर ने भी श्रद्धालुओं के लिए कैंप लगाकर सेवा करते नजर आए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।