Hardoi News: मेरी झोपड़ी के भाग्य आज जाग जाएंगे राम आएंगे...श्री राम कथा के सप्तम दिवस पर भक्ति और भव्यता का संगम।
श्री राम जानकी हनुमत धाम में चल रही नवदिवसीय श्री राम कथा के सप्तम दिवस का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और भव्यता से...

Hardoi। मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री राम जानकी हनुमत धाम में चल रही नवदिवसीय श्री राम कथा के सप्तम दिवस का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और भव्यता से परिपूर्ण रहा। कथा व्यास सुखनंदन शरण जी महाराज ने अपने अमृतमय वचनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दिन उन्होंने निषाद राज के साथ श्रीराम की भक्ति, प्रयागराज की महिमा, भरत चरित्र, शबरी प्रसंग, अगस्त मुनि प्रसंग, नवधा भक्ति प्रसंग, तथा मुनि सुतीक्ष्ण प्रसंग का मार्मिक और भावपूर्ण वर्णन किया।
कथा के दौरान जब महाराज जी ने भक्ति से ओतप्रोत प्रसंगों को प्रस्तुत किया, तो पूरा पंडाल भक्ति रस में डूब गया। श्रीराम भक्तों ने भाव विभोर होकर भक्ति के हर क्षण को जिया। "श्री राम भक्त ले चला राम की निशानी", "भरत चले चित्रकूट ओ राम श्री राम को मनाने", और "शबरी का प्रसंग रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया" जैसे भक्ति गीतों ने श्रोताओं को आत्मिक आनंद की अनुभूति कराई। जब "मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे, राम आएंगे राम आएंगे" और "रस्ते में फूल बिछाऊंगी जब मेरे राम घर आएंगे" जैसे भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किए गए, तो हर भक्त की आंखें भक्ति के अश्रु से सजल हो उठीं।
श्री राम कथा पंडाल में पहुंचने पर कथा व्यास सुखनंदन शरण जी महाराज का स्वागत श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चों द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया। बच्चों के इस श्रद्धाभाव ने आयोजन को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया। इस भव्य स्वागत ने पंडाल में उपस्थित भक्तों के मन को भी गद्गद कर दिया। सप्तम दिवस की श्री राम कथा में मंच सज्जा का कार्य शिक्षिका अर्पिता और कविता गुप्ता ने भावपूर्ण मन से किया। उनके समर्पण और रचनात्मकता ने मंच को भक्ति और सौंदर्य से सराबोर कर दिया।
श्री राम कथा से पूर्व श्री राम जानकी हनुमत धाम में उपस्थित सभी दैवीय शक्तियों का वैदिक विधि से पूजन कराया गया। इस पवित्र अनुष्ठान का संचालन बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से पधारे आचार्य नारायण दत्त पांडे और राहुल दीक्षित ने किया। वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान ने पूरे धाम को दिव्यता से भर दिया।
नवदिवसीय श्री राम कथा के सप्तम दिवस का यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए भक्ति और आस्था की अनमोल अनुभूति बनकर रहा। श्री राम कथा की प्रत्येक प्रस्तुति ने भक्तों के हृदय में प्रभु श्रीराम के प्रति अपार श्रद्धा और भक्ति उत्पन्न की। मंच पर श्रीराम के आदर्शों और भक्तों के चरित्रों को जीवंत करते हुए सुखनंदन शरण जी महाराज ने श्रोताओं को आत्मा के परम लक्ष्य से जोड़ने का प्रयास किया।
श्री राम जानकी हनुमत धाम में चल रही श्री राम कथा के सप्तम दिवस का यह अद्वितीय आयोजन हर किसी के लिए अविस्मरणीय बन गया। पंडाल में भक्तों की उपस्थिति, कथा व्यास का प्रेरणादायक प्रवचन, बच्चों का पुष्प वर्षा से स्वागत और शिक्षिकाओं का मंच सज्जा में योगदान—इन सभी ने मिलकर आयोजन को एक आध्यात्मिक उत्सव में बदल दिया। आयोजन के शेष दिनों में भी इसी भक्ति रस की धारा बहने की अपेक्षा की जा रही है। श्री राम कथा के विश्राम पर मंगल आरती उतारी गई।
Also Read- Hardoi News: श्री रामजानकी हनुमत धाम में श्री राम कथा- भक्ति और आनंद से सराबोर श्रद्धालु।
जिसमें प्रमुख रूप से जिला प्रभारी भाजपा/ प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर, क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री डॉ विमल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री, संजय सिंह गुड्डू, अनुज कुमार सिंह, सूरज सिंह सोमवंशी, सत्येंद्र राजपूत, भाजपा नेता अतुल सिंह, नवनीत गुप्ता, सत्यम शुक्ला, अनुराग मिश्रा, मयंक सिंह, अखिल सिंह चंदेल, अनुज सिंह, ब्रजेश अवस्थी, विनोद गुजराती, सुभाष वशिष्ठ, आदित्य सिंह, रानू सिंह, गजेंद्र सिंह, रजनीश सिंह, नवल किशोर, उदय प्रताप सिंह, कमलेश कुमार सिंह, कांग्रेस नेता आशुतोष गुप्ता, अजय सिंह, विनोद सिंह, अशोक सिंह, शिवम गुप्ता सहित भक्त गण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






