हरदोई। जनपद हरदोई के प्रतिष्ठित श्री शिव भोले मंदिर नुमाइश चौराहा हरदोई मे भाजपा नेता पीके वर्मा द्वारा अपनी माता रामकली देवी व् पिता राजाराम की पुण्य स्मृति मे वर्ष 2010 मे मां भगवती महाकाली एवं साईं बाबा प्रतिमा की स्थापना की गई थी, जिसके उपरांत प्रति वर्ष मंदिर मे माता काली एवं साईं बाबा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता है।
इसी क्रम मे आज अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती व् क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र अनु मोर्चा पीके वर्मा की अगुवाई मे माँ महाकाली एवं साईं बाबा का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भक्तजन व श्रद्धालुओं ने देवी महाकाली एवं साईं बाबा का प्रातःकालीन श्रृंगार पूजन कर, हरदोई नगर मे भव्य शोभा यात्रा निकाली। हरदोई नगर के श्री बाबा सिद्धनाथ मंदिर बड़ा चौराहा व् श्री बाबा तुरंत नाथ मंदिर छोटा चौराहा से होकर श्री शिव भोले मंदिर नुमाइश चौराहा मे यात्रा का समापन हुआ।
शोभा यात्रा के समापन उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मंदिर परिसर मे भंडारा का आयोजन कर, प्रसाद वितरण तथा साईं संध्या का आयोजन कर, सर्वजन कल्याण की कामना की गई। इस अवसर पर भारी संख्या मे भक्तजन व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।