Agra News: राष्ट्रीय कवि सम्मेलन- विशुद्ध साहित्य के अभियान में अग्रसारित लोगों का हुआ सम्मान।
साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सेवारत रजिस्टर्ड संस्था "सर्वजन वेलफेयर सोसायटी, आगरा ने इस बार सर्वोदय केन्द्र के...

Agra: आगरा की एक दशक से सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सेवारत रजिस्टर्ड संस्था "सर्वजन वेलफेयर सोसायटी Sarvajana Welfare Society, आगरा ने इस बार सर्वोदय केन्द्र के धनगर सभागार में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन National Kavi sammelan का सफलतापूर्वक आयोजन किया। सर्वप्रथम ध्वजारोहण में भारतीय नभ सेना,जल सेना एवं थल सेना के पूर्व पदाधिकारियों में हरीश भदौरिया, इं.नवल सिंह, आचार्य विजय पाल सिंह, भूप सिंह धनगर एवं पार्षद सुनील शर्मा सहित साहित्यकारों ने राष्ट्रीय गान में शामिल होकर समां बांध दिया। कवि सम्मेलन Kavi sammelan का प्रारम्भ सरस्वती मां की वंदना निशिराज के मधुरिम स्वरों से हुआ।
तदुपरांत विशुद्ध साहित्य के अभियान में अग्रसरित लेखिका भावना वरदान शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद सुनील शर्मा तथा जनप्रिय नेता नरेंद्र बघेल का सारस्वत सम्मान एवं सभी आमंत्रित कवि -अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया।अध्यक्ष पूर्व प्राचार्या राज चौहान, मुख्य अतिथि रमा वर्मा'श्याम', विशिष्ट अतिथि सुशील सरित, उदघोषिका डॉ.शशि गुप्ता तथा प्रकाश गुप्ता 'बेबाक' समन्वयक डॉ. राजेन्द्र मिलन, राज बहादुर राज, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, रामेन्द्र शर्मा 'रवि',अशोक अश्रु, राकेश निर्मल, यशोधरा यादव, इन्दल सिंह 'इन्दु', विनय बंसल, सुधा वर्मा, आचार्य उमाशंकर, प्रार्थना मिश्रा, डॉ.राम प्रकाश चतुर्वेदी, अनुपमा दीक्षित, राजेश्वरी राज, डॉ.सुषमा सिंह, हरवीर परमार तांतपुरिया, चित्रागंदा पाल आदि ने राष्ट्रीय रचनाओं का काव्य पाठ किया।
प्रबुद्ध श्रोताओं में ब्रिज बिहारी लाल बिरजू, राजीव शर्मा 'निस्पृह',नीरज मिलन, श्रीकृष्ण धनगर,नितेश मिलन, राहुल सिंह, हिमांशु धनगर, शिशुपाल, डॉ.सुनीत चौहान, आशुतोष शर्मा, डॉ.भोजराज शर्मा, सर्वेश कुमार धनगर,विमल किशोर, रोहित सिन्हा, ठाकुर दास,धनी राम पाल, पूरन सिंह बघेल, तन्नू बघेल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
What's Your Reaction?






